Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: साप्ताहिक आधार पर 17800 की स्ट्राइक पर 79.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मार्च सिरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। साप्ताहिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 76.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

अपडेटेड Mar 20, 2023 पर 8:01 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:17 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1766.53 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1817.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: आखिरी कारोबारी घंटों में हुई खरीदारी के दम पर 17 मार्च को बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के बचाव के लिए 11 अमेरिकी बैंकों के आगे आने और क्रेडिट स्विस को स्विस सेंट्रल बैंक से मिली राहत ने बाजार के मूड को सुधारने का काम किया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी बाजार को सहारा मिला था। सेंसेक्स 355 अंकों की बढ़त के साथ 57990 को स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 114 अंकों की तेजी लेकर 17100 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी हायर हाई, हायर लोज बनाते हुए लगातार दूसरे दिन एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। ये बाजार में एक और उछाल आने का संकेत हो सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर डोजी पैटर्न के बाद रिकवरी कैंडल का बनना बाजार में बुल्स की वापसी की संभावना दिखा रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए पहली बाधा 17250 के स्तर पर दिख रही है। इस स्तर के आसपास फिर मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 17250 के स्तर को पार कर लेता है तो फिर इसमें 17500–17600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। जबकि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16950 के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है।

17 मार्च यानी पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 0.3 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके साथ ही बाजार में वोलैटिलिटी भी हल्की पड़ती दिखी थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 16.22 के स्तर से घटकर 14.77। इसमें 9 फीसदी की गिरावट आई थी।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16996 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16952 और 16880 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17140 फिर 17184 और 17256 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39113 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 38929 और 38632 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39707 फिर 39891और 40188 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17800 की स्ट्राइक पर 79.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मार्च सिरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 26.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 76.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 24.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 15800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, United Spirits, Reliance Industries, Hindustan Unilever और Marico के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

54 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 17 मार्च के कारोबार में 54 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bajaj Auto, National Aluminium Company, TCS, Aditya Birla Capital और Dr Reddy's Laboratories, के नाम शामिल हैं।

24 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 17 मार्च के कारोबार में जिन 24 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें NTPC, Power Grid Corporation of India, Shree Cement, Hindustan Petroleum Corporation और Asian Paints के नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 17 मार्च के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Biocon, PFC, Dr Lal PathLabs, Marico और HDFC AMC के नाम शामिल हैं।

71 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 17 मार्च के कारोबार में जिन 71 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nestle India, Hindalco Industries, JK Cement, Intellect Design Arena और Gujarat Gas के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

17 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1766.53 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1817.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Daily Voice: बाजार में मुश्किलों से निपटने के लिए कस लें कमर, लेकिन घबराएं नहीं

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

20 मार्च को NSE पर दो स्टॉक Indiabulls Housing Finance और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।