Stock Market News- भारतीय बाजार ने आज तेजी के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 63.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,170.60 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 284.67 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,359.35 पर दिख रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 58075 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 119 अंकों की तेजी लेकर 17108 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई हायर लो फॉर्मेंशन बनाता नजर आया था। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
बैंकिंग संकट के कम होने के साथ ही मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर अच्छी तेजी देखने को मिली। इसके अलावा बुधवार को यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की हल्की बढ़त की उम्मीद से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 316.02 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 32,560.6 पर, एसएंडपी 500 51.3 अंक या 1.30 प्रतिशत बढ़कर 4,002.87 पर और नैस्डैक कंपोजिट 184.57 अंक या 1.58 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
बुधवार को एशिया-प्रशांत के बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, Topix 1.77 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है।
21 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1454.63 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1946.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
22 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Biocon और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
SGX Nifty से मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty निफ्टी में 20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17163 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग संकट का डर कम होने के साथ ही कच्चे तेल में लौटी तेजी
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। बैंक संकट के कम होने से कच्चे तेल को सपोर्ट मिला है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड 1.53 डॉलर यानी 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ 75.32 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, नायमैक्स या WTI क्रूड 1.69 डॉलर या 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 69.33 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।
FY2024 में महंगाई 5% से 5.6% के बीच रहने की उम्मीद: RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 21 मार्च को जारी अपने बुलेटिन ने कहा कि अगर देश एल-नीनो इफेक्ट से सफलतापूर्वक निपटने में सफल रहता है तो खुदरा महंगाई 5 प्रतिशत और 5.6 प्रतिशत के बीच सीमित रहने की उम्मीद है।
अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में नियामकों के कड़े एक्शन के बाद सुधार: अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने मंगलवार को बैंकरों से कहा कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में नियामकों के कड़े एक्शन के बाद सुधार आ रहा है, लेकिन बैंक जमाकर्ताओं की सुरक्षा के लिए और कदम उठाने की जरूरत हो सकती है। अमेरिकी बैंकर्स एसोसिएशन के एक सम्मेलन में येलेन ने कहा कि हाल के दिनों में दो विफल बैंकों में अनसिक्योर्ड जमाओें की रक्षा के लिए उठाए गए सरकारी कदमों और नई फेडरल रिजर्व तरलता सुविधाओं को शुरू करने से जमाकर्ताओं की बचत को सुरक्षित रखने में सफलता मिली है।