Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17041और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17015 और 16972 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17126 फिर 17153 और 17195 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39513 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39370 और 39139 पर स्थित हैं
Trade setup:21 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1454.63 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1946.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup:21 मार्च को बाजार में अच्छी रिकवरी देखने के मिली और इसने पिछले दिन की गिरावट की लगभग सारी भरपाई कर ली। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मे आई तेजी से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। ग्लोबल बाजारों में मजबूती से भी बाजार को सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 58075 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 119 अंकों की तेजी लेकर 17108 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई हायर लो फॉर्मेंशन बनाता नजर आया था। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज को नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर गैप-अप ओपनिंग के साथ एक छोटा पाॉजिटिव कैंडल देखने को मिला है। निफ्टी इस समय 17150-17200 के आसपास स्थित अहम रजिस्टेंस के करीब स्थित है। अब बाजार इस बाधा को तोड़कर ऊपर जाने के संकेत दे रहा है। नागराज का मानना है कि मंगलवार को बने 16828 के निचले स्तर से लोअर बॉटम रिवर्सल की पुष्टि हो गई है। अब शॉर्ट टर्म में निफ्टी में और तेजी देखने को मिल सकती है। अब अगर निफ्टी 17200 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर निफ्टी में शॉर्ट टर्म में एक तेज उछाल देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 16,950 पर सपोर्ट दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17041और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17015 और 16972 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17126 फिर 17153 और 17195 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39513 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39370 और 39139 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39975 फिर 40118 और 40349 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17800 की स्ट्राइक पर 96.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 35.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 81.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Infosys, Dr Reddy's Laboratories, Colgate Palmolive, Syngene International और Sun Pharmaceuticals के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
63 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 63 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bajaj Auto, IndiaMART InterMESH, Indraprastha Gas, SRF और State Bank of India के नाम शामिल हैं।
26 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Cummins India, Biocon, BPCL, Persistent Systems और Dabur India के नाम शामिल हैं।
38 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 38 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Voltas, Navin Fluorine International, Glenmark Pharma, Britannia Industries और Apollo Hospitals के नाम शामिल हैं।
63 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 63 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nestle India, HDFC AMC, Bank of Baroda, Bajaj Finance और RBL Bank के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
21 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1454.63 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1946.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
22 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Biocon और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।