Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News: भारतीय बाजारों के आज तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स-निफ्टी 116 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। बैंकिंग सेक्टर में संभावित तरलता संकट पर निवेशकों को आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। यूएस स्टॉक फ्यूचर्स को फॉलो करते हुए सोमवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर को संभालने के लिए सरकार की तरफ से उछाए जाने वाले कदमों से बाजार का सेंटीमेंट सुधरा है
Stock Market: 27 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Hindustan Aeronautics और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं
Stock Market News-भारतीय बाजारों के आज तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स-निफ्टी 116 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 24 मार्च को सेंसेक्स 398 अंकों की गिरावट के साथ 57527 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर सेटल हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया था। इसके साथ ही इसने डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल का निचला छोर भी तोड़ दिया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।
अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16917 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16872 और 16798 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17064 फिर 17109 और 17183 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, 572.8 अरब डॉलर पहुंचा आंकड़ा
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा है कि 17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.798 अरब डॉलर बढ़कर 572.801 अरब डॉलर हो गया। बता दें कि पिछले रिपोर्टिंग हफ्ते में ये भंडार 2.39 अरब अमरीकी डालर घटकर 560.003 अरब अमरीकी डालर के तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया था। बताते चलें कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
Motisons Jewellers ने IPO के लिए DRHP फाइल किया
जयपुर की रिटेल ज्वेलरी कंपनी Motisons Jewellers आईपीओ बाजार का दरवाजा खटखटाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक बार फिर से अपनी अर्जी जमा कर दी है। इस आईपीओ के तहत 3.34 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। Motisons Jewellers इसके पहले भी आईपीओ के लिए आवेदन कर चुकी है। कंपनी ने सितंबर 2023 में सेबी के पास आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। हालांकि, मार्केट रेगुलेटर ने दिसंबर में कंपनी के ड्राफ्ट पेपर लौटा दिए थे। कंपनी इस इश्यू के लीड बैंकर के परामर्श के बाद 6000000 इक्विटी शेयरों तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ये प्लेसमेंट होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज कम कर दिया जाएगा।
बल्क डील्स
TTK हेल्थकेयर: दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया के स्वामित्व वाली एसेट मैनेजमेंट फर्म Abakkus Asset Manager LLP ने TTK हेल्थकेयर में 911.08 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 1.31 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा Abakkus Diversified Alpha Fund ने भी 910 रुपये की औसत कीमत पर 1.15 लाख शेयर खरीदे हैं। दूसरी तरफ एमकैप इंडिया फंड ने TTK हेल्थकेयर में 910 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2.45 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं।
कैंपस एक्टिववियर: इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी सीरीज इमर्जिंग मार्केट्स ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 33.39 लाख शेयर, सोसाइटी जेनरल ने 40.56 लाख शेयर और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी इंटरनेशनल डिस्कवरी फंड ने 347 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 17.1 लाख शेयर खरीदे हैं। टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड ने कैंपस में अपने सभी 2.32 करोड़ शेयर 347.24 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेच दिए हैं।
एसजीएक्स निफ्टी
एसजीएक्स निफ्टी 116 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ये भारत में ब्रॉडर मार्केट के लिए सकारात्मक संकेत है। इसके लगता है कि भारतीय बाजार आज बढ़त के साथ शुरुआत करते दिख सकते हैं। सिंगापुर के एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 17041 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
बैंकिंग सेक्टर में संभावित तरलता संकट पर निवेशकों को आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। शुक्रावार को डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 132.28 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 32237.53 पर, एसएंडपी 500 22.27 अंक या 0.56 फीसदी बढ़कर 3970.99 पर और नैस्डैक कंपोजिट 36.56 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 11823.96 पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स के 11 अहम सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे।
एशियाई बाजार
यूएस स्टॉक फ्यूचर्स को फॉलो करते हुए सोमवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर को संभालने के लिए सरकार की तरफ से उछाए जाने वाले कदमों से बाजार का सेंटीमेंट सुधरा है। इस बीच खबर आई है कि फर्स्ट सिटिजन्स बैंकशेयर इंक ( First Citizens BancShares Inc),फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प से सिलिकॉन वैली बैंक का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत के एडवांस स्टेज में है। इस खबर से भी बाजार का मूड सुधरा है। शुरुआती कारोबार में S&P 500 फ्यूचर्स 0.5 फीसदी की बढ़त दिखा रहा था। वहीं, नैस्डैक फ्यूचर्स 0.4 फीसदी की बढ़त दिखा रहा था। इनको फॉलो करते हुए MSCI का Asia-Pacific इंडेक्स 0.1 फीसदी की तेजी के साथ करोबर करता दिख रहा है। वहीं, जापान का निक्केई 0.1 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
24 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1720.44 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2555.53 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
27 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Hindustan Aeronautics और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।