Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: यूरोपीय बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। पैन-यूरोपियन स्टोक्स 600 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। एसजीएक्स निफ्टी, सोमवार को निफ्टी के 58 अंक गिरकर 18090 पर बंद होने के बाद आज 71अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 2023 में दरों में कटौती की उम्मीद पर पानी फिरने से अमेरिकी बाजारों का मूड खराब हुआ है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 04, 2023 पर 9:43 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market:4 मई को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Manappuram Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है

Stock Market News- इंडियन इक्विटी मार्केट में आज हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। 9.30 बजे के आसपास निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18114.35 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 64.93 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 61,258.23 के स्तर पर दिख रहा। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18055 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18037 और 18009 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18111 फिर 18128 और 18157 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

बल्क डील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें