Stock Market News- इंडियन इक्विटी मार्केट में आज हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। 9.30 बजे के आसपास निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18114.35 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 64.93 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 61,258.23 के स्तर पर दिख रहा। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था।