Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली लगातार चौथे दिन जारी रही और उन्होंने 3 नवंबर को 1883 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 8वें सत्र में अपनी खरीद जारी रखी और उन्होंने इस दिन 3500 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 9:18 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today : कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के नीतिगत नजरिए को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है

Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई है। गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी है। एशियाई बाजार भी नरम है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे थे। डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला था। लेकिन S&P और नैस्डैक में हल्की बढ़त रही थी। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूची जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

मिले-जुले रहे टाइटन के नतीजे

टाइटन के दूसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से ज्यादा 25 फीसदी बढ़ा है। लेकिन मुनाफे और मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से कमजोर रहा है। कंपनी का मुनाफा 42.7 फीसदी बढ़कर 1,006 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, आय 25.1 फीसदी बढ़कर 16,534 करोड़ रुपए रही है।

भारती एयरटेल के अच्छे नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें