Market view : भारतीय बाजारों के लिए FIIs की तरफ से अच्छे संकेत हैं। कैश और वायदा में मिलाकर करीब 6500 करोड़ की खरीदारी देखने को मिली है। शॉर्ट्स भी कवर किए गए हैं। हालांकि अमेरिका के रीजनल बैंकों के बैड लोन बढ़ने से ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट बिगड़े हैं। गिफ्ट निफ्टी नीचे कारोबार कर रहा है। एशिया में भी दबाव है। उधर अमेरिकी बाजार भी फिसले हैं। डाओ जोंस 300 अंक गिरकर बंद हुआ है। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।