Stock Market : 19 अक्टूबर को सेंसेक्स-निफ्टी के हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले दिन की सारी बढ़त गंवा दी थी। बीएसई सेंसेक्स 551 अंक गिरकर 65877 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 140 अंक गिरकर 19671 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 19,666 के स्तर पर पहला सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19625 और 19561 पर अगले सपोर्ट हो सकते हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19796 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है। इसके बाद 19836 और 19901 पर अगले रजिस्टेंस हो सकते हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार 1 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। गिफ्ट निफ्टी भी 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। बॉन्ड यील्ड में उछाल के चलते कल अमेरिकी बाजार 1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए थे। हालांकि आज US FUTURES में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है।
विप्रो ने पेश कि एकमजोर नतीजे, $ आय घटी, अनुमान से अच्छे रहे LTIMindtree के Q2 नतीजे
Wipro के नतीज फिर कमजोर रहे हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 2.25 फीसदी घटी है। कंपनी ने तीसरी तिमाही का गाइडेंस भी घटाया है। उधर LTIMindtree के नतीजे हर पैमाने पर शानदार रहे हैं। डॉलर आय 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। मुनाफा और मार्जिन दोनों अनुमान से ज्यादा बढ़े हैं।
निफ्टी की 4 कंपनियों के नतीजे आज
नतीजों के लिहाज से FMCG कंपनियों के लिए आज बड़ा दिन है। दिग्गज FMCG कंपनियों HUL, ITC और NESTLE के रिजल्ट आज आएंगे। HUL की आय, मुनाफे और वॉल्यूम में करीब 6 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है। ITC और NESTLE की वॉल्यूम ग्रोथ घटने का अनुमान है। अल्ट्राटेक भी आज तिमाही आंकड़े जारी करेगी।
इंडसइंड बैंक के नतीजे उम्मीद से अच्छे, बंधन बैंक के कमजोर रहे Q2 नतीजे
दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। बैंक के मुनाफे में 5.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। NPA 11 तिमाही के निचले स्तर पर रहा है। उधर बंधन बैंक ने फिर निराश किया है। बैंक का मुनाफा और NII सब अनुमान से कम रहे हैं। एसेट क्वालिटी भी बिगड़ी है।
बजाज ऑटो: अनुमान से अच्छे Q2 नतीजे
बजाज ऑटो ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में 260 bps का उछाल दिखा है। पहली बार तिमाही आधार पर कंपनी का EBITDA 2000 करोड़ रुपए के पार चला गया है। कंपनी ने अपनी डिवीडेंड डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी में भी बदलाव किया है।
19 अक्टूबर को आने वाले नतीजे
आज 19 अक्टूबर को हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, वोल्टास, कोफोर्ज, साइएंट, पीवीआर आईनॉक्स, आरती ड्रग्स, एग्रो टेक फूड्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, हैवेल्स इंडिया, एचएफसीएल, इंडोको रेमेडीज, जिंदल स्टेनलेस, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, एम्फैसिस, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, साउथ इंडियन बैंक, टानला प्लेटफॉर्म्स, टाटा कॉफी, टाटा कम्युनिकेशंस, यूनाइटेड ब्रुअरीज और अपडेटर सर्विसेज के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
18 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1831.84 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1469.50 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने 19 अक्टूबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया और सेल को बरकरार रखा है। बीएचईएल को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।