Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त दिख रही है। एशियाई बाजार भी मजबूत दिख रहे हैं। उधर रोजगार के कमजोर आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी इंडेक्सों में जोरदार तेजी देखने को मिली ।S&P 500 इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली डाओ जोंस भी 350 अंक बढ़त लेकर बंद हुआ। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशक इस सप्ताहांत ओपेक+ की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उत्पादन में और बढ़ोतरी पर विचार किया जाएगा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4 सितंबर को 106 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2233 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
GST रिफॉर्म मिडिल क्लास के लिए बोनांजा, नवंबर तक ट्रेड डील की उम्मीद
GST रिफॉर्म से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि GST रिफॉर्म मिडिल क्लास के लिए बोनांजा है। दरों में कटौती से डिमांड में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ नवंबर तक ट्रेड डील होने की उम्मीद भी जताई है।
GST रिफॉर्म से इकोनॉमी को मिलेगी रफ्तार -मुकेश अंबानी
GST दरों में कटौती पर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि ये रिफॉर्म इकोनॉमी को रफ्तार देगा। इससे डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। इससे खपत भी बढ़ेगी और महंगाई कम होगी।
जेबी केमिकल्स के लिए टोरेंट फार्मा का ओपन ऑफर
टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया है। 1,639 रुपए के भाव पर 6843 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की तैयारी है। टोरेंट फार्मा ने KKR से जेबी केमिकल्स की 46% से ज्यादा हिस्सा लेने का करार किया है।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स के प्लांट पर 5 आपत्तियां, USFDA ने जारी की 5 आपत्तियां
US FDA ने Biocon Biologics के बंगलुरू प्लांट के लिए 5 आपत्तियां जारी की हैं। इस प्लांट की 25 अगस्त से तीन सितंबर के बीच जांच हुई थी। बायोकॉन ने साफ किया है कि data integrity, systemic non-compliance या quality को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।