Stock Market News : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 14 सितंबर को बढ़त के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 33 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। उधर कल 13 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 246 अंक बढ़कर 67467 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 77 अंक चढ़कर 20070 के नए हाई पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। हालांकि पूरे सत्र के दौरान निफ्टी पिछले दिन की ट्रेडिंग रेंज के भीतर की कारोबार करता दिखा था।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को आज 19979 पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 19943 और 19884 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए 20095 पर पहला रजिस्टेंस है। जिसके बाद 20131 और 20190 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
GIFT निफ्टी 33 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 20174 अंक का उच्चतम स्तर बनाने के बाद 20,167 अंक पर दिख रहा है।
जेटीएल इंडस्ट्रीज: एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए 201 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) स्टील पाइप कंपनी JTL Industries में 6 लाख शेयर खरीदे हैं।
14 सितंबर को होने वाली निवेशकों की बैठक
अदाणी ग्रीन एनर्जी : कंपनी के अधिकारी मैक्वेरी के इक्विटी निवेशक सम्मेलन में भाग लेंगे।
टाटा मोटर्स : कंपनी के अधिकारी एमके ग्लोबल और इनक्रेड कैपिटल के साथ बातचीत करेंगे।
सिंजीन इंटरनेशनल : कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पुटनम इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के साथ बातचीत करेंगे।
अमेरिका में खुदरा महंगाई की रफ्तार बढ़ी फिर भी ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत
ग्लोबल बाजारों से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में मजबूत है। गांधी नगर के गिफ्ट निफ्टी से निफ्टी के 20200 के करीब खुलने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं खुदरा महंगाई दर के आंकड़े के बाद कल अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए थे। अमेरिका में खुदरा महंगाई की रफ्तार बढ़ी है। अगस्त में अमेरिकी महंगाई दर 3.2 फीसदी से बढ़कर 3.7 रही है। जबकि इसके 3.6 फीसदी पर रहने का अनुमान था। अब ब्याज दरों पर फेड के फैसले पर नजर रहेगी।
कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। कल ब्रेंट लगातार तीसरे दिन 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कायम रहा। WTI भी लगातार तीसरे दिन 89 डॉलर के ऊपर कायम रहा। EIA का कहना है कि चौथी तिमाही में भी कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। चीन में मांग बढ़ने की उम्मीद से भी तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
मुंबई में जमीन बेचेगी बॉम्बे डाइंग
BOMBAY DYEING ने मुंबई के वर्ली इलाके में GOISU REALTY को 22 एकड़ जमीन बेचने को लिए एक करार किया है। ये सौदा 5 हजार 200 करोड़ रुपए में हुआ है।
आज से खुलेगा SAMHI HOTELS का IPO
आज से SAMHI HOTELS का 1370 करोड़ रुपये का IPO खुल रहा है। इसकी प्राइस बैंड 119 से 126 रुपये है। वहीं, ZAGGLE PREPAID OCEAN SERVICES का इश्यू भी आज से खुलेगा। इस इश्यू से कंपनी की 563 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है।
13 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1631.63 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 849.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
14 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक आरईसी, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और SAIL F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।