Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : निफ्टी कल 20000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ। इसके लिए एह एक ऐतिहासिक क्लोजिंग प्वाइंट है। बाजार में अभी भी तेजी का सेंटीमेंट बना हुआ है। 19900 के स्तर को पुट राइटर्स का सपोर्ट हासिल है। हालांकि 19900 से नीचे की गिरावट पुट राइटर्स को परेशानी में डाल सकती है। ऐसा होने पर बाजार में करेक्शन शुरू हो सकता है

अपडेटेड Sep 14, 2023 पर 8:04 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup: 14 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक आरईसी, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और SAIL F&O बैन में हैं

Trade setup : एक दिन के कंसोलीडेशन के बाद 13 सितंबर को बाजार एक बार फिर से तेजी पकड़ता दिखा। कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 20000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद होने में कामयाब रहा। इस तेजी में बैंकिंग शेयरों में आई खरीदारी का सबसे बड़ा योगदान रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि बुल्स अभी भी मैदान में डटे दिख रहे हैं। ऐसे में अगर 19900-19800 का सपोर्ट बना रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी हमें 20200-20500 की ओर जाता दिख सकता है।

कल बीएसई सेंसेक्स 246 अंक बढ़कर 67467 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 77 अंक चढ़कर 20070 के नए क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। हालांकि पूरे सत्र के दौरान निफ्टी पिछले दिन की ट्रेडिंग रेंज के भीतर ही घूमता रहा था। एक दिन के तेज करेक्शन के बाद छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी आई थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी कल 20000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ। इसके लिए एह एक ऐतिहासिक क्लोजिंग प्वाइंट है। बाजार में अभी भी तेजी का सेंटीमेंट बना हुआ है। 19900 के स्तर को पुट राइटर्स का सपोर्ट हासिल है। हालांकि 19900 से नीचे की गिरावट पुट राइटर्स को परेशानी में डाल सकती है। ऐसा होने पर बाजार में करेक्शन शुरू हो सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 20100-20150 के स्तर पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 20150 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी और बढ़ सकती है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19979 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19943 और 19884 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 20095 फिर 20131 और 20190 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Daily Voice : जीवन बीमा, सामान्य बीमा और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में लॉन्ग टर्म में होगी जोरदार कमाई

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 45469 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 45306 और 45042 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45997 फिर 46160 और 46424 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 20100 की स्ट्राइक पर 1.16 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19900 की स्ट्राइक पर 1.24 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 20000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 54.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Eicher Motors, Hindustan Unilever, InterGlobe Aviation, Dabur India और Reliance Industries के नाम शामिल हैं।

65 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 65 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Granules India, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals (GNFC), Indus Towers, Polycab India और Titan Company के नाम शामिल हैं।

15 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 15 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Oracle Financial, Persistent Systems, InterGlobe Aviation, Colgate Palmolive और TCS के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें REC, Indian Hotels Company, Bata India, Jubilant Foodworks और SBI Card के नाम शामिल हैं।

72 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 72 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें AU Small Finance Bank, ICICI Prudential Life Insurance, Kotak Mahindra Bank, Coromandel International और Navin Fluorine International के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

13 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1631.63 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 849.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

14 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक आरईसी, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और SAIL F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।