Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : एफआईआई ने 25 सितंबर को लगातार चौथे सत्र में बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 4995 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि डीआईआई ने उसी दिन 5000 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 9:38 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : पिछले कारोबारी सत्र में, कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी पूंजी की निकासी और वीज़ा संबंधी चिंताओं के चलते निवेशकों का मूड खराब हुआ था। इसकी वजह से भारतीय बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी

Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश में करीब 5000 करोड़ की बिकवाली देखने को मिली है। वायदा में भी इनके शॉर्ट सौदे बढ़ाए गए हैं। गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रही है। वहीं अमेरिकी INDICES में कल लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली रही। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर टैरिफ का किया एलान

फार्मा कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर टैरिफ लगाने का एलान किया है। अमेरिका में 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगेगा। लेकिन US में मैन्युफैक्चरिंग करने पर टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही हैवी ड्यूटी ट्रक पर भी 25% टैरिफ लगेगा।

ACCENTURE के अनुमान से अच्छे नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें