Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश में करीब 5000 करोड़ की बिकवाली देखने को मिली है। वायदा में भी इनके शॉर्ट सौदे बढ़ाए गए हैं। गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रही है। वहीं अमेरिकी INDICES में कल लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली रही। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।