कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 05 सितंबर को बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 7 प्वाइंट गिरकर 80 हजार 711 पर और निफ्टी 7 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 741 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। आज के बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही तो निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी दिखी। बाजार की आगे की चाल और निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड पर बात करते हुए Fund Manager Equity ध्रुमिल शाह (Dhrumil Shah) ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़ा राहत पैकेज दिया है। GST कट से इकोनॉमी में कंजम्पशन बढ़ेगी। GST कट से कई सेक्टर को फायदा मिलेगा। कंजम्पशन, ऑटो सेक्टर को फायदा मिलेगा। कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के लिए भी बढ़िया है। सरकार पहले भी इनकम टैक्स में राहत दे चुकी है। कंजम्पशन बूस्ट करने के लिए ये कदम है। अगले 3–4 क्वार्टर में अर्निंग्स पर असर संभव है।