सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी 24650 के नीचे फिसला है। वहीं निफ्टी बैंक सपाट कारोबार करता नजर आ रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में गोदरेज कंज्यूमर (RED)
अनुज सिंघल ने गोदरेज कंज्यूमर पर बियरिश नजरिया रखा है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के Q3 अपडेट कमजोर दिए है। वॉल्यूम में फ्लैट, सेल्स में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है। पाम तेल के दाम बढ़ने से साबुन पोर्टफोलियो पर असर दिखेगा। उत्तर भारत में सर्दियों में देरी का असर भी स्टॉक पर नजर आएगा। घरेलू कारोबार में डिमांड स्थिति कमजोर बनी हुई है। ऊंचे बेस और मौजूदा महंगाई, कंपिटीशन के माहौल से मार्जिन पर असर पड़ेगा।
Paytm सिंगापुर PayPay कॉर्प में अपना हिस्सा बेचेगी। PayPay कॉर्पोरेशन, जापान की पेमेंट फर्म है। 2364 करोड़ में हो PayPay कॉर्प सौदा सकता है। कंपनी की डील की रकम का इस्तेमाल भविष्य की योजनाओं में होगा । PayPay को टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट इनोवेशन सपोर्ट जारी रखेगी।
फोकस में टाटा पावर (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर बुलिश है और इसमें खरीदारी की राय दी और 509 रुपये का टारगेट दिया है। एनालिस्ट डे पर मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री है। अगले 5 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया। FY30 तक मुनाफा और EBITDA दोगुना करने का लक्ष्य है। FY30 तक मुनाफे में रिन्यूएबल एनर्जी का हिस्सा बढ़कर 50% संभव है। अगले 5 सालों में तीन गुना से ज्यादा कैपेक्स दिया है।
अनुज सिंघल ने कहा किPERSISTENT जोरदार मोमेंटम में है। रिलेटिव स्ट्रेंथ और परफॉर्मेंस दोनों पैमाने पर आउटपरफॉर्म कर रहा है । मल्टी टाइमफ्रेम पर मोमेंटम दिखा रहा है। 10 हफ्ते की रेंज और 3 साल के राइजिंग चैनल से ब्रेकआउट देखने को मिला। भाव नए शिखर पर पहुंचे। IVs एक साल के निचले स्तर परहै। वायदा में दूसरे दिन मजबूत लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। पिछले 13 सत्रों में एक भी दिन शॉर्ट बिल्डअप नहीं।
अनुज सिंघल को COFORGE का शेयर पसंद आ रहा है । उनका कहना है कि लगातार पांचवे हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिल रही है। रिलेटिव स्ट्रेंथ पर भी शेयर बेहद मजबूत दिख रहा है। 3 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार किया। 3 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। भाव नए शिखर पर पहुंचे है। एक साल के निचले स्तर पर IVs है। पिछले 8 सत्रों से सिर्फ शॉर्ट कवरिंग और लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।