स्टॉक मार्केट्स के ओपन होते ही 7 अप्रैल को कोहराम मच गया। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 एक ही झटके में 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट के बाद दोनों सूचकांक दोपहर में भी बड़े दबाव में दिख रहे थे। इस गिरावट ने निवेशकों को हिला दिया है। खासकर नए निवेशकों में इस गिरावट से बड़ी घबराहट है। नए निवेशकों का मतलब ऐसे निवेशकों से है, जिन्होंने मार्च 2020 और उसके बाद निवेश शुरू किया है।