Get App

बाजार के अच्छे दिन लौटने वाले हैं, क्या आप इसका फायदा उठाने के लिए तैयार हैं?

ऐसी कई चीजें हैं जो आगे हालात बदलने का संकेत दे रही हैं। इनमें सबसे अहम है निफ्टी की मौजूदा वैल्यूएशन। Nifty 10 साल की अपनी एवरेज वैल्यूशन से 5 फीसदी नीचे आ चुका है। सरकार ने इनकम टैक्स में बड़ी कमी कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। RBI ने 5 सालों में पहली बार इंटरेस्ट रेट में कमी की है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 12:49 PM
बाजार के अच्छे दिन लौटने वाले हैं, क्या आप इसका फायदा उठाने के लिए तैयार हैं?
पिछले साल सितंबर के अपने ऑल-टाइम हाई से निफ्टी 13 फीसदी टूट चुका है।

ज्यादातर कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। नतीजे न तो ज्यादा निराशाजनक हैं और न ही बहुत उत्साहजनक हैं। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का कहना है कि ऐसा लगता है कि अर्निंग्स का सबसे खराब दौर बीत चुका है। इसका मतलब है कि मार्केट पर दबाव आने वाले दिनों में घटेगा। निफ्टी की मौजूदा वैल्यूएशन से भी इसकी पुष्टि होती है। पिछले साल सितंबर के अपने ऑल-टाइम हाई से निफ्टी 13 फीसदी टूट चुका है। इसमें एक साल के फॉरवर्ड अर्निंग्स के 19 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इसका मतलब है कि निफ्टी की वैल्यूएशन 10 साल के औसत से 5 फीसदी नीचे आ चुकी है। इस लेवल को अट्रैक्टिव कहा जा सकता है।

यूएस इकोनॉमी में मजबूती से फायदा

आईटी और बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अमेरिका जैसे दुनिया के बड़े बाजारों में हालात बेहतर हुए हैं। यह आईटी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 2 तिमाही पहले अमेरिका और यूरोप में स्लोडाउन की आशंका जताई जा रही थी। बेहतर हो रही एसेट क्वालिटी और क्रेडिट की स्ट्रॉन्ग डिमांड से बैंकिंग सेक्टर में भी मजबूती आई है। हालांकि, डिपॉजिट बैंकिंग शेयरों के लिए अब भी चैलेंज बना हुआ है। इसकी बड़ी वजह बैंक डिपॉजिट में निवेशकों की कम होती दिलचस्पी है।

सरकार और RBI ने उठाए बड़े कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें