Get App

Share Markets: शेयर बाजार में इन 8 वजहों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1046 अंक उछला, निफ्टी 25100 के पार

Share Market Rally: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों मेंआज 20 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 प्रतिशत तक उछल गए। एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत और भूराजनीतिक तनाव में राहत की उम्मीद के चलते बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 824.5 अंक उछलकर 82,186.37 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 5:08 PM
Share Markets: शेयर बाजार में इन 8 वजहों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1046 अंक उछला, निफ्टी 25100 के पार
Share Market Rally: इंडिया VIX में शुक्रवार को 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 13.66 पर आ गया

Share Market Rally: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों मेंआज 20 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 प्रतिशत तक उछल गए। एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत और भूराजनीतिक तनाव में राहत की उम्मीद के चलते बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,046.30 अंक या 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,408.17 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 319.15 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 25,112.40 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले इंडिया जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल रहे। आखिर शेयर बाजार में यह तेजी क्यों आई? जानिए इसके 8 बड़े कारण

1. एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेत

भारतीय शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले आज एशियाई शेयरों में मजबूती देखी गई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, हांगकांग केाहैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इससे भारतीय बाजारों को भी सपोर्ट मिला और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें