Get App

Stock Markets: सेंसेक्स 700 अंक उछला, इंडिया VIX 4.65% गिरा, जानिए आपको क्या करना चाहिए

ईरान और इजरायल की लड़ाई बढ़ने के बावजूद मार्केट में जबर्दस्त तेजी और इंडिया वीआईएक्स में बड़ी गिरावट का मतलब है कि मार्केट पर लड़ाई का जितना असर पड़ना था उतना पड़ चुका है। अब निवेशकों का आत्मविश्वास लौट रहा है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 12:03 PM
Stock Markets: सेंसेक्स 700 अंक उछला, इंडिया VIX 4.65% गिरा, जानिए आपको क्या करना चाहिए
10:30 बजे सेसेंक्स 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 747 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 0.88 फीसदी यानी 217 अंक चढ़कर 25,000 के पार निकल गया था।

स्टॉक मार्केट्स में 20 जून को जबर्दस्त तेजी दिख रही है। 10:30 बजे सेसेंक्स 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 747 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 0.88 फीसदी यानी 217 अंक चढ़कर 25,000 के पार निकल गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया वीआईएक्स भी 4.12 फीसदी गिरकर 13.67 पर है। मनीकंट्रोल ने 19 खबर को अपनी खबर में बताया था कि इंडिया वीआईक्स 14 से नीचे आ गया है, जो मार्केट में तेजी का संकेत है। 20 जून को मार्केट ओपन होने के बाद शानदार तेजी दिख रही है।

India VIX में गिरावट का मतलब 

पहले यह जान लेना जरूरी है कि India VIX से मार्केट की चाल का संकते मिलता है। इंडिया वीआईक्स में गिरावट का मतलब है कि मार्केट में डर घटा है। ऐसे होने पर मार्केट में तेजी देखने को मिलती है। India VIX के चढ़ने का मतलब होता है कि मार्केट में डर बढ़ा है। ऐसा होने पर मार्केट में गिरावट आती है। लगातार दूसरे दिन इंडिया VIX में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 19 जून को इंडिया वीआईएक्स 2.5 फीसदी गिरकर 13.92 पर आ गया था। 20 जून को यह 13.66 पर था। इसका मतलह है कि इनवेस्टर्स का कॉन्फिडेंस स्ट्रॉन्ग है।

मार्केट पर ईरान-इजरायल लड़ाई का असर पड़ चुका है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें