स्टॉक मार्केट्स में 20 जून को जबर्दस्त तेजी दिख रही है। 10:30 बजे सेसेंक्स 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 747 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 0.88 फीसदी यानी 217 अंक चढ़कर 25,000 के पार निकल गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया वीआईएक्स भी 4.12 फीसदी गिरकर 13.67 पर है। मनीकंट्रोल ने 19 खबर को अपनी खबर में बताया था कि इंडिया वीआईक्स 14 से नीचे आ गया है, जो मार्केट में तेजी का संकेत है। 20 जून को मार्केट ओपन होने के बाद शानदार तेजी दिख रही है।