क्या भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जल्द खत्म होगा? दिग्गज फंड मैनेजर और हेलिओस कैपिटल (Helios Capital) के फाउंडर समीर अरोड़ा का मानना है कि उन्हें अगले एक दो महीने में बाजार के निचले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। मुंबई में 7 मार्च को आयोजित 'मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट 2025' में बोलते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार अगले 1-2 महीनों में निचले स्तर पर पहुंच जाएगा और इसके बाद हो सकता है कि हमें 7-8% की बढ़त देखने को मिलेगी।