महिलाओं में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या आम होती जा रही है, लेकिन इसकी वजह सिर्फ खानपान ही नहीं, बल्कि शरीर के अंदर होने वाले बदलाव भी हैं। हार्मोनल उतार-चढ़ाव, कमजोर पाचन और गलत जीवनशैली इसके मुख्य कारण बनते हैं। खासतौर पर मेनोपॉज के बाद शरीर में एस्ट्रोजन की कमी यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकती है। इसके अलावा, उपवास रखने की आदत और प्रोटीन पचाने में परेशानी भी इस समस्या को बढ़ा सकती है। अगर इसे समय पर कंट्रोल न किया जाए, तो यह गठिया, जोड़ों के दर्द और किडनी से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है।