Get App

Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने की 4 मुख्य वजहें, महिलाओं के लिए क्यों है ये खतरे की घंटी

Uric Acid: महिलाओं में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या काफी आम है, लेकिन इसकी वजह क्या है? इस लेख में हमने 4 ऐसे प्रमुख कारणों को बताया है, जो यूरिक एसिड के स्तर को तेजी से बढ़ा सकते हैं। जानिए कैसे हार्मोनल बदलाव, पाचन संबंधी दिक्कतें और लाइफस्टाइल इस समस्या को प्रभावित करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 7:58 AM
Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने की 4 मुख्य वजहें, महिलाओं के लिए क्यों है ये खतरे की घंटी
Uric Acid: भारतीय संस्कृति में महिलाएं अक्सर उपवास रखती हैं, जिससे उनके मेटाबॉलिज्म पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

महिलाओं में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या आम होती जा रही है, लेकिन इसकी वजह सिर्फ खानपान ही नहीं, बल्कि शरीर के अंदर होने वाले बदलाव भी हैं। हार्मोनल उतार-चढ़ाव, कमजोर पाचन और गलत जीवनशैली इसके मुख्य कारण बनते हैं। खासतौर पर मेनोपॉज के बाद शरीर में एस्ट्रोजन की कमी यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकती है। इसके अलावा, उपवास रखने की आदत और प्रोटीन पचाने में परेशानी भी इस समस्या को बढ़ा सकती है। अगर इसे समय पर कंट्रोल न किया जाए, तो यह गठिया, जोड़ों के दर्द और किडनी से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है।

इसलिए, महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। आइए, जानते हैं वे कौन-से कारण हैं जो महिलाओं में यूरिक एसिड बढ़ाने का काम करते हैं।

हार्मोनल असंतुलन और पीरियड्स का प्रभाव

महिलाओं के सेक्स हार्मोन यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खासतौर पर प्रीमेनोपॉज़ल महिलाओं में पीरियड्स के दौरान यूरिक एसिड का स्तर अचानक बढ़ सकता है। यदि ये समस्या बार-बार होती है, तो डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें