इस हफ्ते की शुरुआत स्टॉक मार्केट में बंपर तेजी के साथ हुई थी। एक दिन में मार्केट 3.8 फीसदी चढ़ गया था। लेकिन, उसके बाद मार्केट में उतारचढ़ाव दिखा है। 25,000 प्वाइंट्स पर पहुंचने के बाद निफ्टी 24 मई को 24,500 के नीचे आ गया। फिर बाद में उसमें रिकवरी आई। मार्केट्स के इस उतारचढ़ाव ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है। उनके मन में यह सवाल है कि क्या यह खरीदारी करने का समय है, प्रॉफिट बुक करने का समय है या मार्केट से कुछ वक्त तक दूर रहने में भलाई है?
