Get App

Stock Markets: अभी स्टॉक्स खरीदें, मुनाफावसूली करें या बाजार से बाहर चले जाएं?

इस हफ्ते की शुरुआत में 25,000 प्वाइंट्स पर पहुंचने के बाद निफ्टी 24 मई को 24,500 के नीचे आ गया। फिर बाद में उसमें रिकवरी आई। मार्केट्स के इस उतारचढ़ाव ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 24, 2025 पर 12:36 PM
Stock Markets: अभी स्टॉक्स खरीदें, मुनाफावसूली करें या बाजार से बाहर चले जाएं?
इस महीने FII (विदेशी निवेशक) ने इंडिया में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। लेकिन, 20 मई को उन्होंने एक दिन में 10,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

इस हफ्ते की शुरुआत स्टॉक मार्केट में बंपर तेजी के साथ हुई थी। एक दिन में मार्केट 3.8 फीसदी चढ़ गया था। लेकिन, उसके बाद मार्केट में उतारचढ़ाव दिखा है। 25,000 प्वाइंट्स पर पहुंचने के बाद निफ्टी 24 मई को 24,500 के नीचे आ गया। फिर बाद में उसमें रिकवरी आई। मार्केट्स के इस उतारचढ़ाव ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है। उनके मन में यह सवाल है कि क्या यह खरीदारी करने का समय है, प्रॉफिट बुक करने का समय है या मार्केट से कुछ वक्त तक दूर रहने में भलाई है?

मार्केट्स में ज्यादा उतारचढ़ा की असली वजह

पिछले कुछ दिनों में बाजार में बड़े उतारचढ़ाव (Market Volatility) की वजह बॉन्ड यील्ड (Bond Yield) रही है। अमेरिकी बॉन्ड्स और इंडिया में बॉन्ड्स की बीच की यील्ड का फर्क काफी घटा है। यह सिर्फ 165 बेसिस प्वाइंट्स रह गया है। यह फर्क बीते दशकों में सबसे कम है। सवाल है कि यील्ड के बीच घटते फर्क की क्या वजह है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही जुलाई तक रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगा दी है। लेकिन, इसका असर अमेरिका में इनफ्लेशन के आउटलुक पर पड़ा है। दूसरा, मूडीज ने अमेरिकी डेट की रेटिंग घटाई है। तीसरा, पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता की वजह से दुनियाभर में केंद्रीय बैंक अमेरिकी बॉन्ड्स बेच रहे हैं।

दो दशकों में पहली बार यील्ड के बीच इतना कम फर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें