Stock Of The Day: 13 नवंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ होने के साफ संकेत मिल रहे है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।
आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे
अनुज सिंघल आज बीएसई के शेयरों पर न्यूट्रल नजरिया रख रहे है। उनका कहना है कि BSE के दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत है। शेयर में आज गैप-अप को चेज नहीं करें। इस तिमाही के नंबर पीक होने का रिस्क है। उन्होंने आगे कहा कि वीकली एक्सपायरी घटने से आगे नतीजों में नरमी संभव है।
हालांकि अनुज सिंघल संवर्धन मदरसन के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि Q2 नतीजे अनुमान से कम रहे है । मार्जिन और इनऑर्गेनिक ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव आउटलुक बना हुआ है। कंपनी अपने कॉनकॉल में कहा कि कस्टमर को कॉस्ट ट्रांसफर से H2 में मार्जिन में सुधार संभव है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रैंप-अप से ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। 19 में 5 नए प्लांट शुरू, 8 प्लांट H2 में शुरू होंगे।
जेफरीज ने संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की सलाह दी है और शेयर के लिए 215 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेफरीज ने कहा कि FY24-27 के दौरान सालाना 32% EPS ग्रोथ संभव है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 193 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी का मजबूत बैलेंसशीट है। नॉन ऑटो बिजनेस के रैंप-अप से ग्रोथ बढ़ेगी। वहीं सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 190 रुपये का लक्ष्य दिया है।
HYUNDAI MOTOR INDIA (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि कंपनी ने अपने कॉनकॉल में कहा कि स्टेबल तीसरी तिमाही की उम्मीद है। SUV की मजबूत डिमांड से ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। शादियों के सीजन से भी ग्रोथ को बूस्ट संभव है। अक्टूबर में रिटेल और इंक्वायरी में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। 4 हफ्ते से कम का इंवेंटरी लेवल रहा। बिक्री में SUV पोर्टफोलियो का 68.6% हिस्सा है। चौथी तिमाही में Creta EV लॉन्च की योजना है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।