Stock Picks: एडलवाइस AMC के त्रिदीप भट्टाचार्य की सीमेंट सेक्टर से सतर्क रहने की सलाह, जानिए निवेश के लिए कहां है उनकी नजर

त्रिदीप ने कहा अब यहां से बाजार की दिशा तय करने में सबसे अहम भूमिका कंपनियों के अर्निंग्स की होगी। अब साल के अंत तक बाजार कितना ऊपर या नीचे जाएगा ये तय करने में सबसे अहम भूमिका अर्निंग्स की ही होगी। बाजार की चाल पर बात करते हुए त्रिदीप ने कहा कि बाजार का अंडरलाइंग ट्रेंड वैसे का वैसे बरकार है। सेक्टर लीडरशिप भी वैसी ही बनी हुए। 1-2 सेक्टर में थोड़ा बहुत बदलाव आया है

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
Stock Picks: FMCG सेक्टर भी त्रिदीप को पसंद है। उन्होंने बताया कि पिछले 2-3 महीनों में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में FMCG शेयर जोड़े हैं

बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े एडलवाइस AMC के CIO- इक्विटीज त्रिदीप भट्टाचार्य। बाजार पर बात करते हुए त्रिदीप ने कहा कि बाजार का रुझान अब मैक्रो से माइक्रो की और शिफ्ट हो रहा है। यही वजह की हाल के दिनों में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली है। साल के शुरूआत से अब बाजार में जो मूव हुए हैं वो मैक्रो फैक्टर्स के वजह से ही हुए हैं। इन फैक्टर्स में अमेरिका और भारत दोनों से जुड़े फैक्टर शामिल रहे हैं। बाजार को शुरुआत में कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त से झटका लगा लेकिन वह जल्द ही इससे उबर गया है।

बाजार की दिशा तय करने में सबसे अहम भूमिका अर्निंग्स की होगी

अब यहां से बाजार की दिशा तय करने में सबसे अहम भूमिका कंपनियों के अर्निंग्स की होगी। अब साल के अंत तक बाजार कितना ऊपर या नीचे जाएगा ये तय करने में सबसे अहम भूमिका अर्निंग्स की ही होगी। जिस तिमाही के नतीजे इस समय आ रहें हैं यह एक बदलाव वाला तिमाही है। ये तिमाही चुनाव और हीट वे की वजह से दबाव में रही है। ऐसे में इस तिमाही के नतीजों से कोई बड़ी उम्मीद नहीं है। इसी लिए मार्केट अभी थोड़ा सा रुका हुआ है। लेकिन जैसे-जैसे हम दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही के तरफ जाएंगे ग्रोथ आउटलुक में और सुधार होगा।


आईटी सेक्टर में दिख रहे बदलाव के संकेत

बाजार की चाल पर बात करते हुए त्रिदीप ने कहा कि बाजार का अंडरलाइंग ट्रेंड वैसे का वैसे बरकार है। सेक्टर लीडरशिप भी वैसी ही बनी हुए। 1-2 सेक्टर में थोड़ा बहुत बदलाव आया है। बदलाव वाले इस सेक्टर में पहले नंबर पर है आईटी सेक्टर। आईटी सेक्टर में तेजी आती दिख रही है। आईटी सेक्टर के अर्निंग्स बॉटम आउट होने के कगार पर हैं। ऐसा नहीं है कि नियर टर्म में अर्निंग्स में बहुत ज्यादा बढ़त होगी। लेकिन अगले दो-तीन तिमाहियों में जैसे-जैसे यूएस में रेट कट होगा। जैसे वहां के अर्निंग्स का महौल बदलेंगे वैसे ही भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई में भी बढ़त होगी। आईटी कंपनियों में अगले 1-2 साल में तेजी का महौल दिखेगा।

FMCG और केमिकल्स में भी नजर आ रहे कमाई के मौके

FMCG सेक्टर भी त्रिदीप को पसंद है। उन्होंने बताया कि पिछले 2-3 महीनों में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में FMCG शेयर जोड़े हैं। अगले दो-तीन तिमाहियों में FMCG शेयर अच्छा करते दिखें। इनको अच्छे मानसून का फायदा मिलेगा। केमिकल सेक्टर में भी त्रिदीप की रुचि है। उनका कहना है कि केमिकल्स में खास कर एग्रो केमिकल्स में भाव में स्थिरता आती दिख रही है। यहां से इनमें तेजी आ सकती है।

Disinvestment: इस साल हो सकता है IDBI बैंक और NMDC स्टील में विनिवेश, लैंड मोनेटाइजेशन पर होगा ज्यादा फोकस

सीमेंट सेक्टर में कंसॉलिडेशन का दौर जारी, रहें सावधान

सीमेंट सेक्टर पर बात करते हुए त्रिदीप ने कहा कि सीमेंट सेक्टर में कंसॉलिडेशन का दौर जारी है। सीमेंट सेक्टर से फिलहाल सतर्क रहने की जरुरत है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2024 3:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।