Stock Radar: FIIs की वापसी पर मार्केट में होगा धमाल? इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा
Stock Radar: लगातार दो दिनों में घरेलू मार्केट में जोरदार रिकवरी हुई और एक कारोबारी दिन पहले यानी सोमवार 25 नवंबर को लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने नेट खरीदारी की। आज गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। सेंसेक्स-निफ्टी में अब तक 3 फीसदी से अधिक रिकवरी हो चुकी है
Stock Radar: लगातार दो दिनों में घरेलू मार्केट में जोरदार रिकवरी हुई और एक कारोबारी दिन पहले यानी सोमवार 25 नवंबर को लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने नेट खरीदारी की। हालांकि डीआईआई नेट सेलर्स रहे। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 80,109.85 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 24,221.90 पर बंद हुआ। दो दिनों में ये 3.7 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये करीब 7.8 फीसदी नीचे है। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।
आज गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
सीमेंस, अंसल प्रॉपर्टीज और इंफ्रास्ट्रक्चर, और यूनिस्टार मल्टीमीडिया आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
ACME Solar Holdings Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 60.4 फीसदी गिरकर 15.3 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 19.7 फीसदी फिसलकर 259.6 करोड़ रुपये पर आ गया।
Sagility India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सैगिलिटी इंडिया का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 235.6% उछलकर 117.3 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 21.1% बढ़कर 1,325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
GE Vernova T&D India
प्रमोटर ग्रिड उपकरण ऑफर फॉर सेल के जरिए जीई वर्नोवा में 8.38% तक हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसमें 5.47% का बेस साइज और 2.91% का ग्रीनशू ऑप्शन होगा। यह इश्यू 26 नवंबर को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए और 27 नवंबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा।
Hindustan Unilever (HUL)
एचयूएल के बोर्ड ने आईसक्रीम बिजनेस को अलग से लिस्ट करने की मंजूरी दे दी है। एचयूएल के शेयरहोल्डर्स को अपनी शेयरहोल्डिंग के हिसाब से इसकी आईसक्रीम कंपनी के शेयर मिलेंगे।
Premier Energies
प्रीमियर एनर्जी की सब्सिडियरीज- प्रीमियर एनर्जी ग्लोबल एन्वायरन्मेंट, प्रीमियर एनर्जी इंटरनेशनल, और प्रीमियर एनर्जी फोटोवोल्टिक को दो बड़े इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (IPP) और एक अन्य ग्राहक से 1,087 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इनमें 964 करोड़ रुपये का सोलर मॉड्यूल और 123 करोड़ रुपये का सोलर सेल्स का ऑर्डर शामिल है। इन मॉड्यूल्स की सप्लाई जनवरी 2025 में शुरू होने की योजना है।
Ashoka Buildcon
इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोका बिल्डकॉन को NHAI से 1,391 करोड़ रुपये का रोड प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल में NH 116A (पैकेज-3) पर बोवाइचंडी से गुस्करा-कटवा रोड ब्लॉक के लिए एक फोर-लेन आर्थिक गलियारे के डेवलपमेंट से जुड़ा है।
Bharat Heavy Electricals
भेल को पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन से खावड़ा-नागपुर HVDC प्रोजेक्ट मिला है। भेल और हिताची एनर्जी इंडिया के एक कंसोर्टियम ने गुजरात के खावड़ा क्षेत्र से महाराष्ट्र के नागपुर तक रिन्यूएबल एनर्जी के परिवहन के लिए 800, 6000MW हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) टर्मिनल स्टेशन सेटअप करने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
Power Grid Corporation of India
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए सफल बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश में 765/400kV सबस्टेशन के साथ-साथ राजस्थान में 765kV और उत्तर प्रदेश में 400kV ट्रांसमिशन लाइन शामिल हैं।
Wipro
विप्रो ने ओमकार निसल को यूरोप स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट (SMU) का सीईओ नियुक्त किया है, जो तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालेंगे। वह सीईओ और एमडी श्रिनी पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो के एग्जेक्यूटिव बोर्ड में भी शामिल होंगे।
Positron Energy
पॉजिट्रॉन एनर्जी ने HPCL LNG के साथ 5 साल की अवधि के लिए मास्टर समझौता किया है। इसके तहत यह गुजरात के छारा LNG टर्मिनल पर स्पॉट आधार पर रिगैसिफिकेशन सर्विसेज देगी।
HDFC Life Insurance Company
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को एक अज्ञात स्रोत से अपने ग्राहकों के कुछ डेटा फील्ड्स के बारे में जानकारी मिली है, जिससे यह पता चला कि ये डेटा दुरुपयोग के इरादे से साझा किए गए थे। कंपनी ने इसका इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एसेसमेंट और डेटा लॉग एनालिसिस शुरू कर दिया है।
LT Foods
एलटी फूड्स ने सऊदी अरब में एंट्री का ऐलान किया और रियाद में एक नया ऑफिस खोला है। कंपनी अगले पांच वर्षों में सऊदी अरब में 18.5 करोड़ सऊदी रियाल का निवेश करेगी और इसका लक्ष्य पांच साल में 43.5 करोड़ रियाल के रेवेन्यू का है। यह सऊदी अरब के 200 करोड़ डॉलर के चावल और चावल पर आधारित मार्केट को भुनाएगी।
MRP Agro
MRP एग्रो के बोर्ड की 29 नवंबर की बैठक में प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयरों को जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।
SBFC Finance
बीमा नियामक इरडा को इंश्योरेंस एक्ट के तहत कॉरपोरेट एजेंट (कंपोजिट) के रूप में एसबीएफसी फाइनेंस को सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन जारी किया है।
Zomato
जोमैटो का क्यूआईपी इश्यू 25 नवंबर को खुला था जिसका फ्लोर प्राइस 265.91 रुपये प्रति शेयर है। इस बीच कंपनी ने ऐलान किया कि इसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी जोमैटो इंटरनेट लिक्विडेट होगी जिसका कोई एक्टिव बिजनेस ऑपरेशन नहीं है।
InterGlobe Aviation
इंडिगो का मार्केट शेयर मासिक आधार पर अक्टूबर में 0.3 फीसदी बढ़कर 63.3 फीसदी पर पहुंच गया।
SpiceJet
सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पासइजेट का मार्केट शेयर सितंबर में 2 फीसदी से बढ़कर अक्टूबर में 2.4 फीसदी पर पहुंच गया।
IDFC First Bank
नीरज नायडू ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के पद से 25 नवंबर को इस्तीफा दे दिया है।
New India Assurance Company
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को आयकर विभाग से 2013-14 से लेकर 2019-20 तक के एसेसमेंट वर्षों के लिए कंपनी के पक्ष में कई फैसले मिले हैं। कंपनी को 1,945.08 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिला है जिसमें 489.22 करोड़ रुपये ब्याज के हैं।
बल्क डील्स
Alkem Laboratories
यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने 541.16 करोड़ रुपये में फार्मा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज में 0.82% हिस्सेदारी 5,468.99 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
BSE
यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने 657.86 करोड़ रुपये में बीएसई में 1.04% हिस्सेदारी 4,670.56 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
Kalyan Jewellers India
यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने 508.06 करोड़ रुपये में कल्याण ज्वैलर्स इंडिया में 0.7% हिस्सेदारी 698.56 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
Oberoi Realty
यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने 508.4 करोड़ रुपये में ओबेरॉय रियल्टी में 0.72% हिस्सेदारी 1,943.3 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
Voltas
यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने 635.38 करोड़ रुपये में एसी सिस्टम सप्लायर वोल्टास में 1.17% हिस्सेदारी 1,642.67 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
GMM Pfaudler
अमांसा होल्डिंग्स ने 1,200 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 167.37 करोड़ रुपये में जीएमएम में 3.1% हिस्सेदारी और खरीदी है। वहीं ब्लेंड फंड 2 और यूनिफी कैपिटल ने इसमें 2.28 फीसदी हिस्सेदारी 123.35 करोड़ रुपये में बेच दी।
Orient Technologies
पाइन ओक ग्लोबल फंड ने 399.69 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 12.7 करोड़ रुपये में ओरिएंट टेक में 0.76% हिस्सेदारी बेच दी।
Sansera Engineering
आईशेयर्स कोर एमएससीआई एमर्जिंग मार्केट्स ईटीएफ ने 66.74 करोड़ रुपये में सेंसरा में 0.68% हिस्सेदारी 1,573.04 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीद ली है।
Niyogin Fintech
एल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट ने नियोगिन फिनटेक में 1.3% हिस्सेदारी 51 रुपये प्रति शेयर के औसत कीमत पर बेच दी जबकि थिंक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड एलपी ने इसी भाव पर 1.52% हिस्सेदारी खरीदी है।
एक्स-डिविडेंड और एक्स-राइट्स
गिलेट इंडिया, देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दोलत एल्गोटेक, एलप्रो इंटरनेशनल, गणेशा ईकोस्फीयर, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, कावेरी सीड कंपनी, मॉर्गनाइट क्रूसिबल, पॉलिप्लेक्स कॉर्पोरेशन, सन टीवी नेटवर्क के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं यूपीएल और एनएससी फूड्स के राइट्स की आज एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज आरती इंडस्ट्रीज, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स इंडिया के एफएंडओ में नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।