Stock Radar: L&T और Tata Power समेत इन शेयरों पर आज निगाहें, इन स्टॉक्स से जमकर बरसेगा पैसा
Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई। दीवाली वाले हफ्ते के दो कारोबारी दिनों में Nifty 50 एक फीसदी से अधिक रिकवर हुआ था लेकिन फिर बुधवार को यह आधा फीसदी फिसल गया। निफ्टी 50 सोमवार को 24340.85 और सेंसेक्स 0.45% फीसदी की तेजी के साथ 79942.18 पर बंद हुआ था
नारायण हृदयालय, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, बीएफ इन्वेस्टमेंट, बीएफ यूटिलिटीज, लास्ट माइल एंटरप्राइजेज, सोनाली कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, और सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई। दीवाली वाले हफ्ते के दो कारोबारी दिनों में Nifty 50 एक फीसदी से अधिक रिकवर हुआ था लेकिन फिर बुधवार को यह आधा फीसदी फिसल गया। निफ्टी 50 सोमवार को 24340.85 और सेंसेक्स 0.45% फीसदी की तेजी के साथ 79942.18 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।
अब आज की बात करें तो आज निफ्टी और सेंसेक्स के मंथली एक्सपायरी के दिन मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख सकता है क्योंकि वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे एक दिन पहले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
नारायण हृदयालय, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, बीएफ इन्वेस्टमेंट, बीएफ यूटिलिटीज, लास्ट माइल एंटरप्राइजेज, सोनाली कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, और सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के आ चुके हैं नतीजे
Larsen & Toubro (L&T)
सितंबर तिमाही में लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 21% उछलकर 61,555 करोड़ रुपये और EBITDA भी 13 फीसदी बढ़कर 6,362 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान मार्जिन 0.70 फीसदी गिरकर 10.3 फीसदी पर आ गया। ऑर्डर इनफ्लो गिरकर 89,153 करोड़ रुपये से 80,045 करोड़ रुपये पर आ गया।
Tata Power Company
सितंबर तिमाही में टाटा पावर कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 21.1 फीसदी बढ़कर 3,745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.3% गिरकर 15,697.7 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान मार्जिन 4.30 फीसदी बढ़कर 23.9 फीसदी पर पहुंच गया।
Biocon
सितंबर तिमाही में बॉयोकॉन का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 84.3 फीसदी गिरकर 27.1 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3.7% गिरकर 3,590.4 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं EBITDA इस दौरान 7.6 फीसदी गिरकर 685.4 करोड़ रुपये और मार्जिन 2.30 फीसदी सिकुड़कर 19.1 फीसदी पर आ गया। अदर इनकम 157.9 करोड़ रुपये से गिरकर 32.5 करोड़ रुपये पर आ गया।
IRB Infrastructure Developers
सितंबर तिमाही में आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.3 फीसदी बढ़कर 99.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.1% गिरकर 1,585.8 करोड़ रुपये और EBITDA भी 3.5 फीसदी गिरकर 766.7 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि मार्जिन 2.80 फीसदी बढ़कर 48.3 फीसदी पर पहुंच गया। अदर इनकम 129.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 165.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
DCM Shriram
सितंबर तिमाही में डीसीएम श्रीराम का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 95.2 फीसदी बढ़कर 62.9 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 10.8% उछलकर 3,130 करोड़ रुपये और EBITDA भी 58.8 फीसदी बढ़कर 181.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान मार्जिन 4% से उछलकर 5.8% पर पहुंच गया। कंपनी एक विंड सोलर हाइब्रिड रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट के सेटअप के लिए एक या एक से अधिक स्पेशल पर्पज वीईकल्स में 28 फीसदी तक की हिस्सेदारी के लिए 60 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
Automotive Axles
सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 20.2% गिरकर 36 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 15.4% टूटकर 494.7 करोड़ रुपये और EBITDA भी 22.6 फीसदी गिरकर 51.1 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान मार्जिन भी 1 फीसदी गिरकर 10.3 फीसदी पर आ गया।
इन शेयरों पर भी आज रहेगी निगाहें
Wipro
विप्रो ने माइक्रोसॉफ्ट और एसएपी के साथ एक रणनीतिक सहयोग की का ऐलान किया है। इससे क्लाइंट्स को माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड पर SAP को ले जाने के साथ RISE की प्रभावी क्षमता बढ़ने और स्पीड सुधारने में मदद मिलेगी।
Adani Power
अदाणी पावर ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ 25 वर्षों के लिए 1496 मेगावॉट की नेट सप्लाई के लिए पावर सप्लाई एग्रीमेंट किया है।
Yatharth Hospital and Trauma Care Services
प्राइवेट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने हरियाणा के फरीदाबाद में 400 बिस्तरों वाले अस्पताल में 60% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक रणनीतिक सहयोग समझौते किया है। इसके तहत यथार्थ हॉस्पिटल 91.20 करोड़ रुपये में एमजीएस इंफोटेक रिसर्च एंड सॉल्यूशंस की 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
Allcargo Gati
ऑलकार्गो गति के मुख्य वित्तीय अधिकारी अनीष टी मैथ्यू ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बल्क डील्स
Torrent Pharmaceuticals
प्रमोटर टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने टोरेंट फार्मा कंपनी में 1.47% हिस्सेदारी को ₹3,104.40 और ₹3,103.07 प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिए। इसमें प्रमोटर को 3,086.4 करोड़ रुपये मिले।
Godavari Biorefineries
दिग्गज निवेशक माधुसूदन केला की पत्नी ने 335.66 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज की 0.98% हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं कैपरी ग्लोबल कैपिटल ने 327.98 रुपये के औसत भाव पर 0.73% हिस्सेदारी बेची है।
लिस्टिंग
आज ऊषा फाइेंशियल सर्विसेज के शेयरों की NSE SME पर लिस्टिंग है। इसके 98.45 करोड़ रुपये के आईपीओ के तह त 168 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे।
एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स
आज NTPC, टेक महिंद्रा, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर, बिड़ला सॉफ्ट, सीनीक एक्सपोर्ट्स, डोडला डेयरी, IRB InvIT फंड, जूलियन एग्रो इन्फ्राटेक, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, आर आर केबल, सुप्रीम पेट्रोकेम, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट
आज सेलविन ट्रेडर्स के बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियामार्ट इंटरमेश, पंजाब नेशनल बैंक और आरबीएल बैंक में F&O की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।