Stock Radar: Maruti और Marico समेत इन शेयरों से बनेगा पैसा, बोनस से लेकर डिविडेंड के ये ऐलान भर देंगे झोली
Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई और Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है। आज अमेरिकी मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है और एशियाई मार्केट में मिला-जुला रुझान है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), टाटा पावर, डाबर इंडिया, बायोकॉन, आदित्य बिड़ला कैपिटल और, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज समेत कई कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।
Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई और Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है। निफ्टी 50 सोमवार को 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 और सेंसेक्स 0.45% फीसदी की तेजी के साथ 80,369.03 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।
अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से फ्लैट ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि अमेरिकी मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है और एशियाई मार्केट में मिला-जुला रुझान है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), टाटा पावर, डाबर इंडिया, बायोकॉन, आदित्य बिड़ला कैपिटल, 3i इंफोटेक, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज, एआईए इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव एक्सल्स, डीसीएम श्रीराम, ग्राइंडवेल नॉर्टन, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, पैसालो डिजिटल, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर, प्रोटियन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, और टीटीके प्रेस्टिज आज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।
ये कंपनियां जारी कर चुकी हैं तिमाही नतीजे
Marico
सितंबर तिमाही में मैरिको का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 20.3% बढ़कर 433 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 7.6 फीसदी बढ़कर 2,664 करोड़ रुपये और EBITDA भी 5% उछलकर 522 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 0.50 फीसदी गिरकर 19.6 फीसदी पर आ गया।
Adani Enterprises
अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 8 गुना बढ़कर 1742 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16 फीसदी की स्पीड से उछलकर 22,608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू की ताबड़तोड़ ग्रोथ के चलते ही इसके मुनाफे में दमदार तेजी दिखी। रेवेन्यू ग्रोथ ने खर्चों को पीछे छोड़ दिया।
Maruti Suzuki
सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.4 फीसदी गिरकर ₹3,069.2 करोड़ पर आ गया। इसके प्रॉफिट में गिरावट की वजह इंडेक्सेशन बेनेफिट हटाए जाने और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव 837.6 करोड़ रुपये की प्रोविजन रही। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू महज 0.4 फीसदी बढ़कर ₹37,202.8 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 541,550 गाड़ियां बेची जिसमें से 463,834 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई। घरेलू मार्केट में वॉल्यूम 3.9 फीसदी कम रहा जबकि एक्सपोर्ट वॉल्यूम में 12.1 फीसदी का इजाफा हुआ। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इसका EBITDA सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹4,784 करोड़ से 7.7 फीसदी गिरकर ₹4,417 करोड़ पर आ गया। वहीं EBITDA मार्जिन 1 फीसदी सिकुड़कर 12.9% से 11.9% पर आ गया।
Adani Ports
अदाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी उछलकर 1,748 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 6% बढ़कर 7,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Glaxosmithkline Pharm
सितंबर तिमाही में ग्लाक्सोस्मिथक्लिन फार्मा का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 16.1% बढ़कर 252.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 5.6 फीसदी बढ़कर 1,010.8 करोड़ रुपये और EBITDA भी 11.1% उछलकर 321.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्जिन भी इस दौरान 1.50 फीसदी उछलकर 31.8 फीसदी पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर 12 रुपये के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
Linc
सितंबर तिमाही में लिंक का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 13.9% बढ़कर 8.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2.6 फीसदी बढ़कर 134.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट और 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है।
इन शेयरों पर भी आज रहेगी आज निगाहें
Torrent Pharmaceuticals
सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक टोरेंट फार्मा में प्रमोटर टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स 2.9% हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। इसकी फ्लोर प्राइस 3,022.71 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। इस इश्यू का बेस साइज 2,500 करोड़ रुपये है और अपसाइज ऑप्शन 500 करोड़ रुपये का है। टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स के पास सितंबर 2024 तक टोरेंट फार्मा में 71.25% हिस्सेदारी थी।
Reliance Industries
रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी की फाराडियन में 92.01% इक्विटी हिस्सेदारी है। अब इसने 28 अक्टूबर को फाराडियन के मौजूदा शेयरहोल्डर्स से शेष इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया। इस खरीदारी के साथ फाराडियन अब रिलायंस न्यू एनर्जी की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।
RITES
ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी ने स्टील मिनिस्ट्री के तहत सेल-बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) के साथ रेल कनेक्टिविटी के काम के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी पर एक एमओयू पर साइन किए हैं। ये काम बोकारो स्टील प्लांट में कई स्थानों पर मौजूदा और नए रेलवे ट्रैक से संबंधित हैं।
Fortis Healthcare
फोर्टिस हेल्थकेयर को Agilus Diagnostics में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC), NYLIM जैकब बल्लास इंडिया फंड III LLC, और रिसर्जेंस PE इनवेस्टमेंट्स की पूरी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है। Agilus इसकी एक अहम सब्सिडियरी है।
Sar Televenture
सार टेलीवेंचर के बोर्ड ने मौजूदा शेयरहोल्डर्स से 669.04 करोड़ रुपये में तिकोना इंफिनेट में 91% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 374.85 करोड़ रुपये कैश में दिए जाएंगे और 294.19 करोड़ रुपये शेयर स्वैप के जरिए चुकाया जाएगा। तिकोना भारत में वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराती है।
बल्क डील्स
Ideaforge Technology
सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने आइडियाफोर्ज की 0.53% हिस्सेदारी औसतन 555.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी।
Jyoti Structures
विदेशी कंपनी Aion Jyoti LLC ने ज्योति स्ट्रक्चर्स की 0.58% हिस्सेदारी औसतन 34.72 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी।
ब्लॉक डील्स
PNB Housing Finance
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एशिया अपॉर्च्यूनिटीज-5 (मॉरीशस) से 90 करोड़ रुपये में पीएनबी हाउसिंग की 0.38% हिस्सेदारी औसतन 900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी।
आज की लिस्टिंग
Godavari Biorefineries
आज एथेनॉल वाले केमिकल बनाने वाली गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के 554.75 करोड़ रुपये के शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग है।
डिविडेंड, स्प्ल्टि और राइट्स की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, क्रिसिल, गैब्रियल इंडिया, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, इंडिया ग्रिड ट्रस्ट, एंजेन इंडिया एनर्जी यील्ड प्लस ट्रस्ट, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स REIT आज एक्स-डिविडेंड ट्रे़ड होंगे। वहीं मास्टर ट्रस्ट के लिए स्प्लिट की ए्स-डेट और एशियन पेट्रोप्रोडक्ट्स एंड एक्सपोर्ट्स के राइट्स की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियामार्ट इंटरमेश, L&T फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आरबीएल बैंक में नई F&O पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।