Stock Radar: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट ने शानदार रिकवरी की और आधे फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयरों के दम पर सोमवार को सेंसेक्स 445.29 प्वाइंट्स यानी 0.56% की बढ़त के साथ 80,248.08 और निफ्टी 144.95 प्वाइंट्स यानी 0.60% के उछाल के साथ 24,276.05 पर बंद हुआ। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं यानी कि बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हो सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक कंपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार नतीजे जारी करेगी तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है
