Stock Tips amid Israel-Iran War: पिछले महीने के आखिरी शुक्रवार को निफ्टी 26,300 के काफी करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके बाद चीन में राहत पैकेजों के ऐलान और इजराइल-ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते मार्केट पर दबाव पड़ा जिसके चलते यह 25500 के नीचे तक आ गया। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अभी इसमें बिकवाली का दबाव दिख सकता है। अब ऐसे अनिश्चित माहौल में शेयरों को लेकर क्या स्ट्रैटेजी रखें, इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने कुछ शेयर सुझाए हैं जैसे कि किसमें गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए और किसमें सेल पोजिशन लें या होल्ड रखें। यहां इन सभी शेयरों के बारे में स्ट्रैटेजी के साथ डिटेल्स दी जा रही है।
