Get App

Stock Tips amid Israel-Iran War: गिरावट पर इन शेयरों की खरीदारी का मौका, लेकिन इन स्टॉक्स से बनाएं दूरी

Stock Tips amid Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के बीच जंगी माहौल के चलते दुनिया के अधिकतर बाजारों में बिकवाली का दबाव है। ऐसे समय में स्टॉक मार्केट में एंट्री करें या नहीं, इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने कुछ शेयर सुझाए हैं जिनसे मुनाफा बनाया जा सकता है। वहीं कुछ शेयरों से एक्सपर्ट्स ने दूरी बरतने को कहा है। चेक करें शेयरों की लिस्ट

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 11:48 AM
Stock Tips amid  Israel-Iran War: गिरावट पर इन शेयरों की खरीदारी का मौका, लेकिन इन स्टॉक्स से बनाएं दूरी
Stock Tips amid Israel-Iran War: पिछले महीने के आखिरी शुक्रवार को निफ्टी 26,300 के काफी करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके बाद चीन में राहत पैकेजों के ऐलान और इजराइल-ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते मार्केट पर दबाव पड़ा जिसके चलते यह 25500 के नीचे तक आ गया।

Stock Tips amid Israel-Iran War: पिछले महीने के आखिरी शुक्रवार को निफ्टी 26,300 के काफी करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके बाद चीन में राहत पैकेजों के ऐलान और इजराइल-ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते मार्केट पर दबाव पड़ा जिसके चलते यह 25500 के नीचे तक आ गया। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अभी इसमें बिकवाली का दबाव दिख सकता है। अब ऐसे अनिश्चित माहौल में शेयरों को लेकर क्या स्ट्रैटेजी रखें, इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने कुछ शेयर सुझाए हैं जैसे कि किसमें गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए और किसमें सेल पोजिशन लें या होल्ड रखें। यहां इन सभी शेयरों के बारे में स्ट्रैटेजी के साथ डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों की करें खरीदारी

वेव्स स्ट्रेटैजी एडवाइजर्स के फाउंडर आशीष क्याल ने ब्रिटानिया और बजाज फाइनेंस; मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट चंदन टपारिया ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज और एबीबी इंडिया; असित सी मेहता इनवेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के टेक्निकल एनालिस्ट रोशन शाह ने एनएमडीसी और इंद्रप्रस्थ गैस; बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट विराट जागड़ ने चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और कैपलिन प्वाइंट लैब को खरीदने की सलाह दी है।

Britannia: 6300 रुपये के आस-पास खरीदारी, 6750 रुपये का टारगेट, 6100 रुपये पर स्टॉप लॉस

Bajaj Finance: 7815 रुपये के ऊपर खरीदारी, 8400 रुपये का टारगेट, 7500 रुपये पर स्टॉप लॉस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें