Short Term Stock Tips: इस NBFC में शॉर्ट टर्म में ही मिल जाएगा बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट ने यह टारगेट प्राइस किया फिक्स

Short Term Stock Tips: बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज एक फीसदी से अधिक गिरावट है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है

अपडेटेड Oct 07, 2022 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
बजाज फाइनेंस के शेयर निवेशकों के लिए लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

Short Term Stock Tips: दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 7 अक्टूबर को एक फीसदी से अधिक गिरावट का रूझान दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस के मुताबिक शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में निवेश पर शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है।

एडलवाइस के एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए 7850 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 7.30 फीसदी अपसाइड है। बीएसई पर इसका मौजूदा भाव 7313 रुपये (Bajaj Finance Share Price) है।

Crypto Market को एक और तगड़ा झटका, 824 करोड़ के Binance Coin चोरी


क्यों दिख रहा है Bajaj Finance में दम

बजाज फाइनेंस के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 तिमाही शानदार रही है। इसके AUM में 31 फीसदी की उछाल रही तो कस्टमर फ्रेंचाइजी, नए लोन और डिपॉजिट बुक में इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर सितंबर 2022 तिमाही में कस्टमर फ्रेंचाइजी 26 लाख बढ़कर 6.29 करोड़, नई लोन बुक 63 लाख से बढ़कर 68 लाख और AUM भी सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 2.18 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 30 सितंबर तक इसका डिपॉजिट बुक बढ़कर 39400 करोड़ रुपये हो गया। इसके चलते बजाज फाइनेंस की स्थिति मजबूत दिख रही है।

मल्टीबैगर साबित हुआ है यह स्टॉक

बजाज फाइनेंस के शेयर निवेशकों के लिए लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुआ है। इसके शेयर 21 अगस्त 1998 को 2.04 रुपये के भाव पर थे जो अब बढ़कर 7313 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि अगर उस समय किसी निवेशक ने महज 28 हजार रुपये लगाए होते तो अब तक वह 3585 गुना बढ़कर 1 करोड़ रुपये से अधिक बन जाता।

Vedanta Resources के रिजर्व से पैसे निकालने की तैयारी, कर्ज का बोझ कम करने के लिए ये है मेगाप्लान

एक साल के निचले स्तर से 40% आ चुकी है तेजी

बजाज फाइनेंस के शेयर लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुए हैं।  हालांकि उसके बाद वैश्विक स्तर पर जियोपॉलिटिकल चुनौतियों और इकनॉमिक चुनौतियों के चलते शेयरों पर दबाव बढ़ा। इससे शेयर 17 जून 2022 को 5235.60 रुपये के भाव पर फिसल गए जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद यह संभल गया और अब तक इसमें 40 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इसमें 7 फीसदी से अधिक तेजी के आसार शॉर्ट टर्म में ही दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 07, 2022 1:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।