Crypto Market को एक और तगड़ा झटका, 824 करोड़ के Binance Coin चोरी

क्रिप्टो मार्केट को एक और तगड़ा झटका लगा है और करीब 10 करोड़ डॉलर (823.57 करोड़ रुपये) की चोरी का मामला सामने आया

अपडेटेड Oct 07, 2022 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
हैकर्स ने ब्ल़ॉकचेन और Binance को जोड़ने वाले ब्रिज पर सेंध लगाई और 10 करोड़ डॉलर के बिनांसे कॉइन को चुरा लिया। (Image- Pixabay)

क्रिप्टो मार्केट को एक और तगड़ा झटका लगा है और करीब 10 करोड़ डॉलर (823.57 करोड़ रुपये) की चोरी का मामला सामने आया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने करीब 10 करोड़ डॉलर के Binance Coin की चोरी की है।

हैकर्स ने ब्ल़ॉकचेन और Binance को जोड़ने वाले ब्रिज पर सेंध लगाई और 10 करोड़ डॉलर के बिनांसे कॉइन को चुरा लिया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांसे के को-फाउंडर चैंगपेंग सीजेड झाओ ने इस हैक की जानकारी शुक्रवार 7 अक्टूबर को ट्वीट कर दी है।

Electronics Mart IPO में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत


70 लाख की कॉइन हुई फ्रीज

बिनांसे की ब्लॉकचेन बीएनबी चेन के प्रवक्ता के मुताबिक इस हैकिंग में 10 करोड़ डॉलर से 11 करोड़ डॉलर का डिजिटल टोकन शामिल है। हालांकि प्रवक्ता ने आगे कहा कि जितनी क्रिप्टोकॉइन चोरी हुई हैं, उसमें से कम से कम 70 लाख डॉलर को फ्रीज कर दिया गया है। इसके अलावा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो एक्सचेंज के बीच के ब्रिज बीएससी टोकन हब (BSC Token Hub) को बंद कर दिया गया है।

Vedanta Resources के रिजर्व से पैसे निकालने की तैयारी, कर्ज का बोझ कम करने के लिए ये है मेगाप्लान

इस साल 200 करोड़ डॉलर क्रिप्टो हुए हैं गुम

यह वर्ष 2022 क्रिप्टो मार्केट के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। इस साल अब तक हैकिंग के चलते करीब 200 करोड़ डॉलर (16471.40 करोड़ रुपये) मूल्य के क्रिप्टो गुम हो गए। इसमें से अधिकतर घटनाओं के पीछे उत्तर कोरिया के कुछ लोगों का हाथ था। हैकर्स के निशाने पर सबसे अधिक एक ब्लॉकचेन से दूसरे ब्लॉकचेन पर टोकन ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल होने वाला क्रॉस-चेन ब्रिज रहता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 07, 2022 12:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।