Stock Tips: शानदार Q3 के बावजूद ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, आपके पोर्टफोलियो में इस केमिकल कंपनी के शेयर?

Stock Tips: इस कमोडिटी केमिकल कंपनी के शेयर पिछले पांच दिनों में 8 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। 30 जनवरी को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था जिससे यह करीब 11 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं। मौजूदा भाव से यह 15 फीसदी टूट सकता है

अपडेटेड Feb 04, 2023 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने क्लीन साइंस का टारगेट प्राइस 1262 रुपये (Clean Science Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी नीचे हैं। इसके शेयर बीएसई पर शुक्रवार 3 फरवरी को 1490.10 रुपये के भाव (Clean Science Share Price) पर बंद हुए थे।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: कमोडिटी केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) के शेयर पिछले पांच दिनों में 8 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। 30 जनवरी को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 1,330 रुपये पर फिसल गया था जिससे यह करीब 11 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1262 रुपये (Clean Science Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी नीचे हैं। इसके शेयर बीएसई पर शुक्रवार 3 फरवरी को 1490.10 रुपये के भाव (Clean Science Share Price) पर बंद हुए थे।

    Clean Science and Technology : शानदार तिमाही नतीजों के बाद उछला शेयर, 8% से ज्यादा की रैली

    Clean Science को ब्रोकरेज ने क्यों दी सेल रेटिंग

    क्लीन साइंस के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही। इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 237.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं समान अवधि में इसे 19 फीसदी अधिक 83.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि कारोबारी विस्तार के चलते वित्त वर्ष 2022-25 के बीच इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 21 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है। हालांकि ब्रोकरेज का यह भी आकलन है कि मार्जिन में गिरावट के चलते वित्त वर्ष 2022 में 34.9 फीसदी से इसका आरओई टूटकर वित्त वर्ष 2025 में 27.5 फीसदी पर आ सकता है। इस वजह से ब्रोकरेज ने इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है और 1262 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।


    Paytm News: Ant Group के नॉमिनी ने पेटीएम के बोर्ड से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

    डेढ़ साल पहले लिस्ट हुए थे शेयर

    क्लीन साइंस के शेयर घरेलू मार्केट में करीब डेढ़ साल पहले 19 जुलाई 2021 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 900 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि मौजूदा भाव के हिसाब से आईपीओ निवेशक 66 फीसदी मुनाफे में हैं। हालांकि एक साल के हाई लेवल से उनकी पूंजी 37 फीसदी गिरी है। पिछले साल 4 फरवरी 2022 को यह 2359 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Feb 04, 2023 11:27 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।