Paytm News: Ant Group के नॉमिनी ने पेटीएम के बोर्ड से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Paytm News: पेटीएम के बोर्ड से नॉन- एग्जेक्यूटिव और नॉन- इंडेपेंडेंट डायरेक्टर डगलस फीजिन (Douglas Feagin) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें Paytm के बोर्ड में चीन की दिग्गज फिनटेक एंट ग्रुप (Ant Group) ने नॉमिनेट किया था। रेगुलेटरी फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है। एंट चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा से जुड़ी हुई कंपनी है जिसने पिछले महीने पेटीएम के 12.5 करोड़ डॉलर के शेयरों की बिक्री की थी

अपडेटेड Feb 04, 2023 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
करीब आठ साल वर्ष 2015 में Alibaba और Ant फाइनेंशियल 68 करोड़ डॉलर का निवेश कर 44 फीसदी हिस्सेदारी के साथ Paytm की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई। हालांकि पिछले महीने पेटीएम के फाउंडर और सीईए विजय शेखर शर्मा ने दावोस में कहा था कि अलीबाबा कभी भी पेटीएम की रणनीतिक शेयरहोल्डर नहीं थी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm News: पेटीएम के बोर्ड से नॉन- एग्जेक्यूटिव और नॉन- इंडेपेंडेंट डायरेक्टर डगलस फीजिन (Douglas Feagin) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें Paytm के बोर्ड में चीन की दिग्गज फिनटेक एंट ग्रुप (Ant Group) ने नॉमिनेट किया था। रेगुलेटरी फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है। एंट चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा से जुड़ी हुई कंपनी है जिसने पिछले महीने पेटीएम के 12.5 करोड़ डॉलर के शेयरों की बिक्री की थी। हालांकि अलीबाबा और एंट की अभी भी पेटीएम में मिलाकर 28 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों की बात करें तो पेटीएम के शेयर अभी 524.90 रुपये के भाव पर हैं जबकि आईपीओ निवेशकों को यह 2150 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।

    क्यों दिया Paytm के बोर्ड से इस्तीफा

    डगलस के मुताबिक भारत में पेटीएम ने जिस तरह से फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में मुनाफा हासिल करने के लिए सफर तय किया है, वह प्रेरणात्मक है। पब्लिक लिस्टेड कंपनी और कारोबार की मेच्योरिटी के हिसाब से कंपनी की ग्रोथ शानदार रही है। डगलस ने आगे तहा कि नॉमिनेटिंग शेयरहोल्डर े अनुरोध पर वह पेटीएम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के निदेशक के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। रेगुलेटरी फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है।


    Alibaba कभी नहीं थी रणनीतिक शेयरहोल्डर- पेटीएम

    करीब आठ साल वर्ष 2015 में अलीबाबा और एंट फाइनेंशियल 68 करोड़ डॉलर का निवेश कर 44 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पेटीएम की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई। हालांकि पिछले महीने पेटीएम के फाउंडर और सीईए विजय शेखर शर्मा ने दावोस में कहा था कि अलीबाबा कभी भी पेटीएम की रणनीतिक शेयरहोल्डर नहीं थी। शर्मा ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अलग से सीएनबीसी टीवी18 के साथ इंटरव्यू में ये बातें कही थी।

    उनका कहना था कि चीनी कंपनी शेयरों की बिक्री करेगी, इसे लेकर पहले से को ये जानकारी नहीं थी और होती तो इसे बेहतर तरीके से योजना बनाकर किया जा सकता था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अलीबाबा कभी भी पेटीएम की स्ट्रेटजिक शेयरहोल्डर नहीं थी। स्ट्रैटजिक शेयरहोल्डर की उस कंपनी के साथ कारोबारी संबंध होते हैं, जिसमें उसकी हिस्सेदारी होती है। वहीं दूसरी तरफ फाइनेंशियल इंवेस्टर सिर्फ रिटर्न के लिए पैसे लगाते हैं।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 04, 2023 10:52 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।