Credit Cards

HDFC Bank Share Price: विलय के चलते रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर, मुनाफा निकाल लें या अभी बने रहें? ये है एक्सपर्ट की राय

HDFC Bank Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank के शेयर आज मार्केट की रिकॉर्ड तेजी के बीच रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 का रिकॉर्ड ऊंचाई का सफर अभी भी जारी है। सेंसेक्स 65 हजार के पार पहुंच गया और निफ्टी भी 19300 के पार है। इस दौरान एचडीएफसी के विलय पर एचडीएफसी बैंक भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

अपडेटेड Jul 03, 2023 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
HDFC और HDFC Bank का विलय 1 जुलाई से प्रभावी हो चुका है। इस विलय के बाद अब एचडीएफसी के शेयरहोल्डर्स को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HDFC Bank Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank के शेयर आज मार्केट की रिकॉर्ड तेजी के बीच रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 का रिकॉर्ड ऊंचाई का सफर अभी भी जारी है। सेंसेक्स 65 हजार के पार पहुंच गया और निफ्टी भी 19300 के पार है। इस दौरान एचडीएफसी के विलय पर एचडीएफसी बैंक भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके शेयर दिन के आखिरी में बीएसई पर 1.05 फीसदी के उछाल के साथ 1719.55 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 1757.80 रुपये पर पहुंच गया था।

    HDFC Bank को लेकर अब ब्रोकरेज का क्या है रुझान

    एनालिस्ट्स के मुताबिक ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं को देखते हुए एचडीएफसी बैंक में निवेश का यह सुनहरा मौका है। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को मिलाकर बनी कंपनी के विशाल आकार, पर्याप्त से अधिक पूंजी, हेल्दी एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी के चलते एक्सपर्ट इस पर दांव लगा रहे हैं। विदेशी ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक अभी यह आकर्षक भाव पर ट्रेड हो रहा है।


    अभी इसकी वैल्यू एक साल के फारवर्ड अर्निंग्स पर शेयर (EPS) से 16 गुना भाव पर है जो कि 15 साल के औसत वैल्यूएशन से करीब 20 फीसदी नीचे है। इसका मतलब है कि एचडीएफसी बैंक के शेयर फिलहाल सस्ते में मिल रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्टोरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक इसके शेयर इस हफ्ते 1760 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

    जून के आंकड़ों पर Tata Motors सात साल के हाई पर, फिर इसी डेटा पर शेयर आए नीचे, समझें यह मिला-जुला रिस्पांस

    विलय के बाद शेयर अलॉट करने के लिए ये है रिकॉर्ड डेट

    एक्सचेंज फाइलिंग पर दी गई जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का विलय 1 जुलाई से प्रभावी हो चुका है। इस विलय के बाद अब एचडीएफसी के शेयरहोल्डर्स को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 जुलाई फिक्स किया गया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।