टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी रेड जोन में हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह एक फीसदी से अधिक उछलकर सात साल के हाई पर पहुंच गए थे। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के अनुमान से भी अधिक कुल बिक्री के जून के आंकड़ों के चलते आई। हालांकि सात साल के हाई 602.50 रुपये पर पहुंचने के बाद बिक्री के आंकड़ों ने ही शेयरों को तोड़ दिया और आज दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 590.90 रुपये के भाव (Tata Motors Share Price) पर बंद हुए। वहीं BSE Sensex आज 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 65,205.05 पर है।
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने जून में कुल 81,673 गाड़ियां बेची जो सालाना आधार पर 1.1 फीसदी कम रही। सेल्स में गिरावट के बावजूद यह आंकड़ा नोमुरा के अनुमान से अनुमान से अधिक रहा। नोमुरा ने कुल 78 हजार यूनिट्स की बिक्री का अनुमान लगाया था। वहीं कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी सालाना आधार पर 8 फीसदी गिरकर 37,265 यूनिट्स से 34,314 यूनिट्स पर आ गई। हालांकि पैसेंजर वेईकल्स (PVs) की बिक्री इसी दौरान 45,305 यूनिट्स से 5 फीसदी उछलकर 47,359 यूनिट्स पर पहुंच गई। टोटल घरेलू बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 80,383 यूनिट्स रही।
जून तिमाही में टोटल कॉमर्शियल वेईकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी फिसल गई जबकि पैसेंजर वेईकल्स की बिक्री 8 फीसदी उछल गई। पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में तेज उछाल के चलते रही जो दोगुना उछलकर 19,346 यूनिट्स के रिकॉर्ड तिमाही आंकड़े पर पहुंच गया।
Tata Motors को लेकर ब्रोकरेज का ये है रुझान
सेल्स में ओवरऑल सुस्ती के बावजूद आने वाली तिमाहियों में ग्रोथ को लेकर कंपनी पॉजिटिव है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंद्र के मुताबिक कंपनी की नई कार एल्ट्रोज आईसीएनजी को तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है और टियागो ईवी को भी अच्छा रिस्पांस है। ऐसे में शैलेश ने सितंबर तिमाही के आखिरी डेढ़ महीने में फेस्टिव सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। सप्लाई की भी दिक्कत नहीं दिख रही है। इसके अलावा कंपनी की लग्जरी इकाई जगुआर लैंड रोवर के मजबूत ग्रोथ आउटलुक और टाटा टेक के आईपीओ को मंजूरी ने भी टाटा मोटर्स के शेयरों को सपोर्ट दिया है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक कंपनी की मजबूत कारोबारी सेहत के साथ-साथ बढ़ती वॉल्यूम एक्टिविटी और मौजूदा ब्रेकआउट ने इसके लिए मजबूत माहौल तैयार किया है। एक्सपर्ट ने इस हफ्ते के लिए इसमें 564 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 640 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से करीब 8 फीसदी अपसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।