Jack Ma in Pakistan: चीन के दिग्गज कारोबारी और अलीबाबा (Alibaba) के को-फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एकाएक पाकिस्तान के दौरे पर चले गए और इसने हलचल बढ़ा दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में उनके इस सरप्राइज विजिट का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ऑफ इनवेस्टमेंट के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अजफार अहसान ने जैक मा के इस दौरे की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक वह लाहौर में 29 जून को था और यहां करीब 23 घंटे ठहरे हुए थे। इस दौर पर जैक मा ने सरकारी अधिकारियों और मीडिया से बातचीत नहीं की। जानकारी के मुताबिक वह एक निजी स्थान पर ठहरे हुए थे और 30 जून को एक प्राइवेट जेट के जरिए चले गए। यह प्राइवेट जेट जेट एविएशन के वीपी-सीएमए का था।
किस उद्देश्य से पाकिस्तान पहुंचे थे Jack Ma
जैक मा सात कारोबारियों के दल में पाकिस्तान गए थे जिसमें चीन के पांच, डेनमार्क के एक और अमेरिका के एक नागरिक थे। ये सभी हॉन्ग कॉन्ग के बिजनेस एविएशन सेक्टर से चार्टर्ड फ्लाइट से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे। जैक मा किस उद्देश्य से पाकिस्तान के दौरे पर गए थे, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान में इसके पॉजिटिव रिजल्ट दिख सकते हैं।
सोशल मीडिया में इसे लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कारोबारियों का यह दल पाकिस्तान में कारोबार की संभावनाओं की तलाश कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्होंने कारोबारी केंद्रों का दौरा किया। इसके अलावा दिग्गज कारोबारियों और चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। हालांकि किसी भी कारोबारी सौदे और बैठक को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
चीन के दूतावास को भी नहीं थी इस यात्रा की जानकारी
अहसान ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि जैक मा का पाकिस्तान दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत थी। यहां तक कि चीन के दूतावास को भी इस यात्रा की जानकारी नहीं थी। पाकिस्तान सॉफ्टवेयर हाउसेज एसोसिएशन फॉर आईटी एंड आईटीईएलस (P@SHA/PASHA) के चेयरमैन जोहैब खान का कहना है कि यह यात्रा पूरी तरह से व्यक्तिगत थी लेकिन इसने पर्यटन के लिहाज से इसने पाकिस्तान की छवि को बढ़ाया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान के आईटी सेक्टर को लेकर अगर जैक मा कुछ भी कहते हैं तो इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उनका यह भी कहना कि पाकिस्तान के अधिकारियों को इस मौके का फायदा उठाते हुए जैक मा के साथ बैठक करनी चाहिए था ताकि आईटी वर्ल्ड में उनते अनुभवों का फायदा लिया जा सके।