L&T Share Price: देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने L&T के शेयरों की रेटिंग को "Neutral" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 3,730 रुपये से करीब 34 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से इस शेयर में करीब 25% बढ़त की संभावना दिखाता है।
यह L&T के शेयरों को मिला दूसरा सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। इससे पहले ICICI डायरेक्ट ने इसके लिए 5,020 रुपये का टारगेट प्राइस दिया हुआ है।
क्यों बढ़ा गोल्डमैन सैक्स का भरोसा?
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, L&T का टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) जो FY26 में 1.4 लाख करोड़ का अनुमानित है और वित्त वर्ष 2035 तक इसके बढ़कर 3.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि घरेलू कैपेक्स में सुधार और L&T की मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी की ग्रोथ को समर्थन देगी। ब्रोकरेज के अनुमान के अनुसार आने वाले 5 सालों में कंपनी की रेवेन्यू लो-डबल-डिजिट CAGR से बढ़ सकती है, जबकि प्रॉफिट्स मिड-टीन्स CAGR की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
बाकी ब्रोकर्स की क्या राय है?
L&T के शेयर को इस समय कुल 33 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें 28 एनालिस्ट्स ने इसमें से “Buy” की रेटिंग दी है। 3 ने “Hold” की सलाह दी है और 2 एनालिस्ट्स ने इसे “Sell” की रेटिंग दी है। इन सभी एनालिस्ट्स का औसत टारगेट प्राइस इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से 12.2 फीसदी की बढ़त की संभावना दिखाता है।
शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब, L&T के शेयर 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 4,078.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 11.2 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।