Stocks to Buy: गोल्डमैन सैक्स ने 34% बढ़ाया इस शेयर का टारगेट प्राइस, अभी खरीदने का मौका

L&T Share Price: देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने L&T के शेयरों की रेटिंग को "Neutral" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी 3,730 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 10:14 AM
Story continues below Advertisement
L&T Share Price: 2025 की शुरुआत से अब तक इस शेयर में करीब 11.2% की तेजी आई है

L&T Share Price: देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने L&T के शेयरों की रेटिंग को "Neutral" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 3,730 रुपये से करीब 34 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से इस शेयर में करीब 25% बढ़त की संभावना दिखाता है।

यह L&T के शेयरों को मिला दूसरा सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। इससे पहले ICICI डायरेक्ट ने इसके लिए 5,020 रुपये का टारगेट प्राइस दिया हुआ है।

क्यों बढ़ा गोल्डमैन सैक्स का भरोसा?

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक L&T आने वाले सालों में कई हाई-ग्रोथ सेक्टर्स में बड़ा रोल निभाने की क्षमता रखता है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी की ग्रोथ को डिफेंस, ग्रीन हाइड्रोजन और न्यूक्लियर पावर मार्केट में मजबूत अवसरों से गति मिलेगी।


ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, L&T का टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) जो FY26 में 1.4 लाख करोड़ का अनुमानित है और वित्त वर्ष 2035 तक इसके बढ़कर 3.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि घरेलू कैपेक्स में सुधार और L&T की मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी की ग्रोथ को समर्थन देगी। ब्रोकरेज के अनुमान के अनुसार आने वाले 5 सालों में कंपनी की रेवेन्यू लो-डबल-डिजिट CAGR से बढ़ सकती है, जबकि प्रॉफिट्स मिड-टीन्स CAGR की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

बाकी ब्रोकर्स की क्या राय है?

L&T के शेयर को इस समय कुल 33 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें 28 एनालिस्ट्स ने इसमें से “Buy” की रेटिंग दी है। 3 ने “Hold” की सलाह दी है और 2 एनालिस्ट्स ने इसे “Sell” की रेटिंग दी है। इन सभी एनालिस्ट्स का औसत टारगेट प्राइस इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से 12.2 फीसदी की बढ़त की संभावना दिखाता है।

शेयर का हाल

शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब, L&T के शेयर 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 4,078.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 11.2 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Methodhub Software Listing: IT कंपनी ने ​दिया जोर का झटका, 20% घाटे में लिस्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।