Get App

Stocks to Buy: 3 स्टॉक्स करा सकते हैं मुनाफा, HDFC Bank के अलावा ये नाम शामिल

स्टॉक मार्केट्स में हालिया गिरावट के बाद कई शेयरों की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं। 7 अक्टूबर को अच्छी क्वालिटी वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। निवेशक बैंक और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 7:08 AM
Stocks to Buy: 3 स्टॉक्स करा सकते हैं मुनाफा, HDFC Bank के अलावा ये नाम शामिल
एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसके स्टॉक्स में पिछले पांच सत्रों में गिरावट देखने को मिली है।

स्टॉक मार्केट्स में पिछले कई सत्रों से गिरावट जारी है। इससे कई स्टॉक्स की कीमतें अपने हाई लेवल से काफी नीचे आ गई हैं। अच्छे फंडामेंटल्स वाली ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर आगे अच्छा मुनाफा हो सकता है। मनीकंट्रोल आपको ऐसे कुछ शेयरों के बारे में बता रहा हैं, जिनमें 7 अक्टूबर को निवेश का मौका बन सकता है।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसके स्टॉक्स में पिछले पांच सत्रों में गिरावट देखने को मिली है। इससे 11 सितंबर को इस स्टॉक में आई पूरी तेजी खत्म हो गई है। इस स्टॉक में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक उन बैंकों में शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। इसके अलावा काफी समय से एचडीएफसी बैंक का स्टॉक सीमित दायरे में बना रहा है। 4 अक्टूबर को यह 1.23 फीसदी गिरकर 1,661 रुपये पर बंद हुआ।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। इसका वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका नेट एडवान्स साल दर साल आधार पर 13 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 3 फीसदी बढ़ा है। इसकी डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 15 फीसदी रही है। इस स्टॉक में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है। 4 अक्टूबर को मार्केट में गिरावट के बावजूद इंडसइंड का स्टॉक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें