Get App

Stock To Buy: इन फार्मा शेयरों में लगाए पैसा, मिलेगा तगड़ा मुनाफा, आज इन शेयरों पर भी दिखेगा एक्शन

Goldman Sachs ने शेयर पर बुलिश नजरिया रखा है और खरीदारी के साथ स्टॉक के लिए 1525 रुपये का टारगेट भी दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्थकेयर कॉर्प डे पर मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री है। अमेरिकी कारोबार में अच्छी ग्रोथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 10:20 AM
Stock To Buy: इन फार्मा शेयरों में लगाए पैसा, मिलेगा तगड़ा मुनाफा, आज इन शेयरों पर भी दिखेगा एक्शन
इस फार्मा स्टॉक पर बुलिश नजरिया रखते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर अच्छे मोमेंटम में दिख रहा है।

Stock To Buy:बाजार में लगातार तीसरे दिन कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24200 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

CUB

अनुज सिंघल ने कहा कि कल का प्राइस एक्शन अच्छा रहा। करीब 4 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। पिछले तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली है। दिसंबर में अब तक 63% रोलओवर हुआ। दो दिनों की शॉर्टकवरिंग के बाद वायदा में लॉन्ग बने। लिहाजा इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें