Get App

Stockology: शेयर बाजार के लिए काफी बुलिश रह सकता है आने वाला साल

दिसंबर के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले साल यानी 2025 के दौरान चार्ट नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। अगर निफ्टी 24,870 का आंकड़ा पार करता है, तो 15 जनवरी 2025 से पहले 25,470 और 25,840 के टारगेट की पुष्टि कर देगा। चूंकि हम नक्षत्र मूल में प्रवेश कर चुके हैं, लिहाजा आने वाले सप्ताह में मजबूत ब्रेकआउट का अनुमान है। नक्षत्र के अनुमानों के मुताबिक, आने वाले दिन मोटे तौर पर बुलिश रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 5:30 PM
Stockology: शेयर बाजार के लिए काफी बुलिश रह सकता है आने वाला साल
दिसंबर के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले साल यानी 2025 के दौरान चार्ट नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।

पिछले हफ्ते की समीक्षा

पिछले हफ्ते पहले चार दिनों में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार रहा, जबकि 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव दिखा। अगर भरणी और कृत्तिका नक्षत्रों का मिलन एक ही दिन हो, तो पैसा कमाना काफी मुश्किल होता है। ज्यादातर ट्रेडर्स ने 13 दिसंबर को इंट्राडे और ऑप्शंस ट्रे़डिंग में बड़ी रकम गंवाई।

टेक्निकल एनालिसिस

दिसंबर के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले साल यानी 2025 के दौरान चार्ट नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। अगर निफ्टी 24,870 का आंकड़ा पार करता है, तो 15 जनवरी 2025 से पहले 25,470 और 25,840 के टारगेट की पुष्टि कर देगा। चूंकि हम नक्षत्र मूल में प्रवेश कर चुके हैं, लिहाजा आने वाले सप्ताह में मजबूत ब्रेकआउट का अनुमान है। नक्षत्र के अनुमानों के मुताबिक, आने वाले दिन मोटे तौर पर बुलिश रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें