Stocks in Focus: 2 दिसंबर को इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

KEC International को ग्लोबल मार्केट में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में 1040 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का नया ऑर्डर मिला है। 27 नवंबर को कंपनी ने घोषणा की कि उसे पावर ग्रिड से ₹1700 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आ गए हैं, जो उम्मीद से काफी कम रहे। अब सोमवार को बाजार इन आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं। इन स्टॉक्स में खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में कोचीन शिपयार्ड, अदानी एंटरप्राइजेज और बायोकॉन समेत कई शेयर शामिल हैं। यहां बताया गया है कि इन शेयरों से जुड़ी खबरें कौन सी हैं और इनमें क्यों एक्शन देखने को मिल सकता है।

Cochin Shipyard

कोचीन शिपयार्ड ने एक बड़े भारतीय नौसैनिक जहाज के शॉर्ट रिफिट और ड्राई डॉकिंग (SRDD) के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ ₹1000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।


KEC International

KEC इंटरनेशनल को ग्लोबल मार्केट में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में 1040 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का नया ऑर्डर मिला है। 27 नवंबर को कंपनी ने घोषणा की कि उसे पावर ग्रिड से ₹1700 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिला है।

Adani Enterprises

अदाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने एविसर्व फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड और एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड दोनों में 99% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। अधिग्रहण के लिए कुल निवेश ₹1.98 करोड़ है, जिसमें से प्रत्येक कंपनी को ₹99 लाख आवंटित किए गए हैं।

Biocon

बायोकॉन ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसकी दवा को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से मंजूरी मिल गई है। बायोकॉन बायोलॉजिक्स को उसके बायोसिमिलर यूस्टेकिनुमाब (Biosimilar Ustekinumab) के लिए मंजूरी मिली है।

RVNL

रेल विकास निगम (RVNL) ने कहा कि वह पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन (PSPCL) से ₹642.56 करोड़ की डिस्ट्रीब्यूशन इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है। प्रोजेक्ट 24 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।

Dixon Technologies

डिक्सन टेक्नोलोजिज (Dixon Technologies) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, उत्तर प्रदेश के नोएडा में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने का प्लान कर रही है। पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉम्पल स्मार्ट डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर कॉम्पल की क्लाइंट गूगल इनफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए ऐसा करने की तैयारी में है।

Larsen & Toubro

लार्सन एंड टुब्रो ने शुक्रवार को कहा कि उस पर भोपाल के ज्वाइंट कमिश्नर, सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज, द्वारा असेसमेंट ईयर 2017-18 से 2021-22 के लिए ₹173.24 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।

Home First Finance

होम फर्स्ट फाइनेंस में एक बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, ट्रू नॉर्थ, ऑरेंज क्लोव, एथर फंड ब्लॉक डील के जरिए 14.7% हिस्सेदारी बेचेंगे। इस डील का साइज ₹1267 करोड़ हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹968 प्रति शेयर तय किया जा सकता है, जो मौजूदा बाजार भाव से 8% डिस्काउंट पर होगा।

Cipla

दवा कंपनी Cipla के प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए 2000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर ग्रुप में शामिल समीना हामिद और रुमाना हामिद इस ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। जानकारी के अनुसार इस सौदे के लिए फ्लोर प्राइस ₹144.2 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जो 29 नवंबर को एनएसई पर ₹1533.90 प्रति शेयर के बंद भाव से 6% के डिस्काउंट पर है।

Aster DM Healthcare

एस्टर डीएम और केयर हॉस्पिटल्स ने विलय की घोषणा की है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने खुलासा किया कि वह ब्लैकस्टोन के निवेश वाली केयर हॉस्पिटल्स के 1.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। 29 नवंबर को एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने कहा कि वह ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाले केयर हॉस्पिटल्स के 1.9 करोड़ शेयर ₹445.8 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगा। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि इस साझेदारी से एस्टर डीएम और केयर हॉस्पिटल्स दोनों की 5000-बेड क्षमता को मिलाकर 10000 बेड का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।