Stocks in Focus: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आ गए हैं, जो उम्मीद से काफी कम रहे। अब सोमवार को बाजार इन आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं। इन स्टॉक्स में खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में कोचीन शिपयार्ड, अदानी एंटरप्राइजेज और बायोकॉन समेत कई शेयर शामिल हैं। यहां बताया गया है कि इन शेयरों से जुड़ी खबरें कौन सी हैं और इनमें क्यों एक्शन देखने को मिल सकता है।
