Get App

Stocks in Focus: 2 दिसंबर को इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

KEC International को ग्लोबल मार्केट में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में 1040 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का नया ऑर्डर मिला है। 27 नवंबर को कंपनी ने घोषणा की कि उसे पावर ग्रिड से ₹1700 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 9:37 PM
Stocks in Focus: 2 दिसंबर को इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आ गए हैं, जो उम्मीद से काफी कम रहे। अब सोमवार को बाजार इन आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं। इन स्टॉक्स में खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में कोचीन शिपयार्ड, अदानी एंटरप्राइजेज और बायोकॉन समेत कई शेयर शामिल हैं। यहां बताया गया है कि इन शेयरों से जुड़ी खबरें कौन सी हैं और इनमें क्यों एक्शन देखने को मिल सकता है।

Cochin Shipyard

कोचीन शिपयार्ड ने एक बड़े भारतीय नौसैनिक जहाज के शॉर्ट रिफिट और ड्राई डॉकिंग (SRDD) के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ ₹1000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

KEC International

सब समाचार

+ और भी पढ़ें