Stocks in Focus: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कल यानी 30 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में रिलायंस इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, JSW एनर्जी और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे स्टॉक शामिल हैं। हालिया खबरों के चलते इन शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। बता दें कि पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 फीसदी चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.9 अंक या 0.95 फीसदी की बढ़त में रहा।
