आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
खबरों वाले शेयर न चूके नजर
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever): एफएमसीजी दिग्गज एसयूएल ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 11.7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 2505 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 16.3 फीसदी की बढ़त के साथ 15228 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की 7.9 फीसदी की बढ़त के साथ 3537 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 180 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 23.2 फीसदी पर रही है। कच्चे माल की कीमतों में बढ़त से कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है।
पीवीआर (PVR): मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तीसरी तिमाही में PVR के नतीजे अच्छे रहे हैं। इस अवधि में कंपनी को 10 करोड़ के घाटे के मुकाबले 16 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 53 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा है। मार्जिन में भी दिखा सुधार आया है। इस अवधि में कंपनी की कंसोलीडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 53.2 फीसदी की बढ़त के साथ 941 करोड़ रुपए पर रही है जो पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि में 614 करोड़ रुपए पर रही थी। सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी की एबिटडा 165 करोड़ रुपए से बढ़कर 288.8 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 26.9 फीसदी से बढ़कर 30.7 फीसदी पर रही है।
RIL के नतीजे आज, 9.7 फीसदी बढ़ सकता है मुनाफा: RELIANCE INDUSTRIES के तीसरी तिमाही के नतीजे आज आएंगे। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 9.7 फीसदी बढ़कर 17 हजार 100 करोड़ रुपए रह सकता है। इस अवधि में कंपनी की आय में भी करीब 10 फीसदी की ग्रोथ मुमकिन है।
निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आज: निफ्टी कंपनियों में JSW STEELऔर HDFC लाइफ के नतीजे आज आने वाले हैं। साथ ही LTI MINDTREE और कोफोर्ज समेत FNO की 5 कंपनियां भी अपने दिसंबर तिमाही रिजल्ट्स पेश करेंगी। इन पर बाजार की नजर बनी रहेगी।
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries): ये फार्मा कंपनी 576 मिलियन डॉलर या 8 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर कॉन्सर्ट फार्मास्युटिकल्स का अधिग्रहण करने जा रही है। कॉन्सर्ट लेट-स्टेज बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है, जो एलोपेसिया एरीटा, एक ऑटोइम्यून डर्मेटोलॉजिकल डिजीज के इलाज के लिए जानूस किनेसेस JAK1 और JAK2 का ओरल इनहिबिटर deuruxolitinib डेवलप कर रही है।
कैन फिन होम्स (Can Fin Homes: कैन फिन होम्स ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी की बढ़त के साथ 151.5 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी को कम प्रॉविजनिंग का फायदा मिला है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की ब्याज से हने वाली कमाई सालाना आधार पर 22.23 फीसदी की बढ़त के साथ 251.71 करोड़ रुपए पर रही है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। ग्रॉस एनपीए तीमाही आधार पर 2 बेसिस अंकों की मामूली बढ़त के साथ 0.60 फीसदी पर रही है। वहीं, नेट एनपीए 5 बेसिस अंकों की गिरावट के साथ 0.30 फीसदी पर रही है।
हिन्दुस्तान जिंक (Hindustan Zinc): 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में हिन्दुस्तान जिंक का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 20.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2156 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे पर कमाई में आई कमी और लागत में बढ़त का असर देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 7866 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, EBITDA 15.2 गिरकर Rs 3707 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 760 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 47.1 फीसदी पर रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 13 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिवीडेंड का भी ऐलान किया है।
एल एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services): इंजीनियरिंग कंपनी एल एंड टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2023 के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.5 फीसदी की बढ़त के साथ 303.6 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इस अवधि में कंपनी की आय 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2048.6 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की डॉलर आय 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 24.8 करोड़ डॉलर रही है। इस अवधि में कंपनी की एबिट तिमाही आधार पर 6.3 फीसदी की बढ़त के साथ 382.9 करोड़ रुपए पर और एबिट मार्जिन 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 18.7 फीसदी पर रही है। इसके साथ ही कंपनी को एडवांस्ड इंजीनियरिंग क्षमताएं और डिजिटल मैन्यूफैक्चरिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एयरबस से एक बहु-वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services): कनाडा स्थित बिजनेस जेट बनाने वाली कंपनी बॉम्बार्डियर ने टीसीएस को अपने रणनीतिक आईटी भागीदार के रूप में चुना है। इससे बॉम्बार्डियर के डिजिटल परिवर्तन और ड्राइव इनोवेशन में तेजी लाई जा सकेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।