सीमेंस (Siemens):सीमेंस को इंडियन रेलवेज से 9000 हॉर्सपावर (HP) के 1200 लोकोमोटिव के लिए ऑर्डर मिला है। ये भारत में सीमेंस को अब तक के इतिहास में मिला अकेला सबसे बड़ा ऑर्डर है। कंपनी लोकोमोटिव इंजनों की डिजाइनिंग, उत्पादन, कमीशनिंग और टेस्ट करेगी। इन इंजनों की डिलीवरी 11 साल की अवधि में पूरी होगी। इस अनुबंध में इन इंजनों का 35 साल का पूर्ण सर्विस मेंटेनेंस भी शामिल है। इन लोकोमोटिव्स को गुजरात के दाहोद स्थित भारतीय रेलवे के कारखाने में असेंबल किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य 26000 करोड़ रुपये है।