Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाई खलबली, जानिए क्या है इनमें तेजी-मंदी की वजह

Stocks in news: SONA COMSTAR के ईवी कारोबार से होने वाली कमाई में बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ कंपनी ने अधिग्रहण के माध्यम से रेलवे कलपुर्जो के कारोबार में प्रवेश का फैसला लिया है। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर Neutral कॉल देते हुए 640 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
दूसरी तिमाही में वॉल्यूम में गिरावट और शहरी मांग में कमी के कारण HUL आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहा है। MORGAN STANLEY ने स्टॉक पर UNDERWEIGHT कॉल देते हुए 2110 रुपए का लक्ष्य दिया है

Buzzing stocks: बाजार में आज भी कमजोरी देखने को मिल रही है निफ्टी 80.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.90 करे स्तर पर और सेंसेक्स 194.75 यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 79,860 के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में SONA COMSTAR, HUL और VIP Ind में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। SONA COMSTAR 55.45 रुपए यानी 8.61 फीसदी की बढ़त के साथ 699 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, HUL 144.10 रुपए यानी 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2519 रुपए के आसपास दिख रहा है। जबकि VIP Ind 21.10 रुपए यानी 4.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 487 रुपए के आसपास दिख रहा है।

SONA COMSTAR: SONA COMSTAR के ईवी कारोबार से होने वाली कमाई में बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ कंपनी ने अधिग्रहण के माध्यम से रेलवे कलपुर्जो के कारोबार में प्रवेश का फैसला लिया है। कंपनी के बोर्ड ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा के रेलवे उपकरण सेगमेंट के 1,600 करोड़ रुपये में अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर Neutral कॉल देते हुए 640 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में आय और EBITDA अनुमान से 3 और 10 फीसदी कमजोर रहे हैं। ईवी में रेवेन्यू ट्रैक्शन को बढ़ाने के लिए ऑर्डरबुक की मजबूती बरकरार रही, लेकिन गैर-ईवी रेव ग्रोथ में कमी आई है। कमजोर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025-27 के ईपीएस पूर्वानुमान में 7-10 फीसदी की कटौती की गई है।


Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

HUL

दूसरी तिमाही में वॉल्यूम में गिरावट और शहरी मांग में कमी के कारण HUL आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहा है। MORGAN STANLEY ने स्टॉक पर UNDERWEIGHT कॉल देते हुए 2110 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, JEFFERIES ने BUY कॉल देते हुए 3130 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जबकि JPMORGAN ने OVERWEIGHT कॉल देते हुए 2870 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

JPMorgan का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में मंदी का असर मांग पर पड़ा है। प्राइसिंग पावर और बाजार हिस्सेदारी मजबूत हुई है। लेकिन दूसरी तिमाही का रेवेन्यू/EBITDA अनुमान से 1%/1.5% कम रहा, क्योंकि वॉल्यूम ग्रोथ में कमी रही है। दूसरी तिमाही का EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा है। रेवेन्यू पूर्वानुमानों में मामूली नरमी के कारण वित्त वर्ष 2025-26 में EPS में 3% की कटौती की गई है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 24, 2024 10:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।