Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, अब आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल?

Buzzing stocks : मिडैकप और स्मॉलकैप भी नई ऊंचाई छूने के बाद नीचे फिसल गये हैं। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन है। टोरंट फार्मा, बायोकॉन, जायडस लाइफ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। पीएनसी इंफ्रा भी 2.45 रुपए यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 460 रुपए के पार दिख रहा है

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 12:33 PM
Story continues below Advertisement
PNC Infra stock : पीएनसी इंफ्रा को उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी के ऊपर पुल बनाने का 380 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है

Stocks in news : बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। 9 दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में आज सुस्ती है। निफ्टी और सेंसेक्स सापट कारोबार कर रहे हैं। मिडैकप और स्मॉलकैप भी नई ऊंचाई छूने के बाद नीचे फिसल गये हैं। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें लगातार तीसरे दिन तेजी है। टोरंट फार्मा, बायोकॉन, जायडस लाइफ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। IT शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

जीएमएम फॉडलर

आज के कारोबारी सत्र में जीएमएम फॉडलर (GMM PFAUDLER), जायडस लाइफ (ZYDUS LIFE) और पीएनसी इंफ्रा (PNC Infra) में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। 557 करोड़ रुपए के लार्ज ट्रेड के बाद जीएमएम फॉडलर में जोरदार तेजी आई है। जीएमएम फॉडलर फिलहाल एनएसई पर 89.05 रुपए यानी 6.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1445 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज इंट्राडे में इसने 1,530 रुपए का हाई छुआ है। इंट्राडे में इसमें 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।


जायडस लाइफ

वहीं, जायडस 15.10 रुपए यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1130 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक ने इंट्रा डे में आज 1,156 रुपए का हाई छुआ है। जायडस लाइफ की अमांटाडाइन (Amantadine) 68.5 mg कैप्सूल को US FDA से मंजूरी मिल गई है। वहीं, अमांटाडाइन (Amantadine) 137 mg कैप्सूल को सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल दिमाग से जुड़ी बीमारी के इलाज में होता है।

जायडस लाइफ पर जैफरीज़ ने Buy रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1450 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में स्टॉक में आई गिरावट में खरीदारी का मौका मिल सकता है। कंपनी की अमेरिकी पाइपलाइन मजबूत है। अमेरिका में हर साल कम से कम एक 80-100 मिलियन डॉलर का बड़ा लॉन्च होगा। मजबूत अमेरिकी पाइपलाइन और भारत में बेहतर विकास की संभावनाओं से बिक्री और मार्जिन में बढ़ोतरी होगी। अमेरिका पर भारी निर्भरता कंपनी को अमेरिकी जेनेरिक इंडस्ट्री के ट्रेंड के कारण हाई रिस्क, हाई प्रॉफिट वाला कॉल बनाती है।

Bold Stock Picks : जोरेम पॉवेल से बाजार को मिल सकता है बहुत बड़ा धोखा, लॉन्ग टर्म में मीडिया और केमिकल शेयरों में होगी कमाई

पीएनसी इंफ्रा

पीएनसी इंफ्रा भी 2.45 रुपए यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 460 रुपए के पार दिख रहा है। स्टॉक का अब तक दिन का हाई 472.95 रुपए है। पीएनसी इंफ्रा को उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी के ऊपर पुल बनाने का 380 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ये पुल NH-922 पर बक्सर और भरौली के बीच बनेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।