Brokerage Radar: वोडाफोन आइडिया समेत ये 5 शेयर हैं तेजी के लिए तैयार, ब्रोकरेज से जान लें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें अदाणी विल्मर, JSPL, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा UBS ने माइक्रोफाइनेंस सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को 13 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें अदाणी विल्मर, JSPL, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा UBS ने माइक्रोफाइनेंस सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. अदाणी विल्मर (Adani Wilmar)

ब्रोकरेज फर्म JP मॉर्गन ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 320 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी। कंपनी स्वामित्व को बढ़ाकर 75% करेगी। ऑप्शन प्राइस पर पार्टियों की ओर से आपसी सहमति से निर्णय लिया जाएगा, जो 305 रुपये की अधिकतम कीमत के अधीन होगा। इस ऊपरी प्राइस सीमा पर कंपनी 12,300 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी हासिल करेगी।

2. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)


ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार की बैंक गारंटी माफी बड़ी राहत है क्योंकि कंपनी इन बैंक गारंटी को देने की स्थिति में नहीं थी। बैंक गारंटी कंपनी के लिए कर्ज के लिए जरिए फंडिंग जुटाने के प्रयासों में भी बाधा साबित हो रही थी। इसका इंडस टावर्स के लिए भी सकारात्मक प्रभाव होगा। डेट फाइनेंसिंग पर कोई भी कदम आगे बढ़ना इसके लिए काफी पॉजिटिव साबित हो सकता है।

3. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,662 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ऑन्कोलॉजी प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण डायग्नोस्टिक और डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम में एक और स्टैक जोड़ता है। कंपनी इंटीग्रेटेड हेल्थ सिस्टम्स के लिए तकनीकी विशेषज्ञता और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का लाभ उठाने का लक्ष्य बना रही है।

4. नुवामा जेएसपीएल (JSPL)

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1,292 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी पेलेट प्लांट की अड़चन को हल करने की प्रक्रिया में है, जिससे स्टील का वॉल्यूम बढ़ सकता है। पेलेट प्लांट की अड़चन मौजूदा क्षमता से वित्त वर्ष 26 में स्टील की वॉल्यूम को लगभग 8.3 मिलियन टन तक बढ़ा सकती है। सरकार की ओर से Q4FY25 में पूंजीगत व्यय बढ़ाने की संभावना, जिससे वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी। स्टील की ऊंची कीमतों और वॉल्यूम के बीच चौथी तिमाही आशाजनक लग रहा है।

5. माइक्रो फाइनेंस सेक्टर पर UBS की राय

- नवंबर 2024 में माइक्रो फाइनेंस ओवरड्यू 110 बीपीएस MoM बढ़ा

- H2FY25 में उच्च स्लिपेज जारी रहेगा

- प्रारंभिक डिलिंकेंसी बकेट से 90+ DPD तक बढ़े हुए फॉरवर्ड फ्लो से उच्च स्लिपेज जारी रहेगा

- तनाव के कारण FY25 में ग्रोथ सुस्त रहने की उम्मीद है

- माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री SRO द्वारा डिस्बर्समेंट मानदंड भी कड़े किए जा रहे हैं

- मध्यम अवधि में संवितरण मानदंड सकारात्मक हैं, लेकिन इससे लागत कम होगी लिक्विडिटी

- बंधन बैंक (46% बुक एमएफआई है), इंडसइंड (9% एमएफआई) और एयू बैंक (7% एमएफआई) पर न्यूट्रल

- HDFC बैंक, ICICI बैंक, फेडरल बैंक को प्राथमिकता दें और SBI और SBI कार्ड्स पर बेचने की सलाह

यह भी पढ़ें- Unimech Aerospace IPO Listing: ₹785 का शेयर ₹1491 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।