Unimech Aerospace IPO Listing: यूनीमेच ऐरोस्पेस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 184 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 785 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1491.00 रुपये और NSE पर 1,460.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 89.94 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Unimech Aerospace Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर BSE पर यह 1341.95 रुपये (Unimech Aerospace Share Price) पर आ गया। निचले स्तर पर रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में यह 1341.95 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 70.95 फीसदी मुनाफे में हैं।
Unimech Aerospace IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
यूनीमेच ऐरोस्पेस का ₹500 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-26 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 184.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 334.68 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 277.55 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 59.19 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 100.95 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 31,84,712 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, मैटेरियल सब्सिडियरी में निवेश, और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। मैटिरेलियल सब्सिडियरी आईपीओ के पैसों को मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कर्ज चुकाने में इस्तेमाल करेगी।
Unimech Aerospace के बारे में
वर्ष 2016 में बनी यूनीमेच ऐरोस्पेस एंड मैनुफैक्चरिंग मैकेनिकल एसेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम्स जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स के साथ-साथ ऐरोइंजन औक एयरफ्रेम प्रोडक्शन के कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 22.81 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 58.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 140 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 213.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 38.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 127.58 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।
इश्यू पर क्या था ब्रोकरेज का रुझान?
यूनीमेच ऐरोस्पेस एंड मैनुफैक्चरिंग के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO), डिफेंस, सेमीकंडक्टर और एनर्जी इंडस्ट्रीज में होता है। कारोबारी ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं और पियर्स के मुकाबले सस्ते वैल्यूएशन के चलते अधिकतर एनालिस्ट्स ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी थी। एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इश्यू के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से पियर्स के मुकाबले डिस्काउंट पर है। इसके चलते एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। बजाज ब्रोकिंग ने भी इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।