Brokerage Radar: इन 10 शेयरों में 44% तक रिटर्न का मौका, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 10 फरवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओला इलेक्ट्रिक, एलआईसी, कमिंस, थर्मैक्स और फोर्टिस हेल्थ जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 101 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 10 फरवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को करीब 44 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओला इलेक्ट्रिक, एलआईसी, कमिंस, थर्मैक्स और फोर्टिस हेल्थ जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को 'Buy' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट 3,681 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 15 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैक्टर की बिक्री को लेकर कंपनी का अनुमान बढ़ाया गया है और आने वाले दिनों में बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) का लॉन्च अगला बड़ा ट्रिगर हो सकता है। Q3 का EBITDA अनुमान के अनुरूप रहा और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इनकम टैक्स कटौती से मांग को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं, CLSA ने M&M के शेयर को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,510 रुपये तय किया है। CLSA के अनुसार, तिमाही आधार पर ऑटो और फार्म सेगमेंट के औसत सेलिंग प्राइस (ASP) में गिरावट आई है, लेकिन ऑटो EBIT मार्जिन 9.7% के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। XUV 3X0, थार Roxx और नए EVs के कारण UV सेगमेंट में कंपनी के मार्केट शेयर में इजाफा होने की संभावना जताई गई है।


गोल्डमैन सैक्स ने भी M&M के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3,800 रुपये रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 19 फीसदी तेजी का अनुमान है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे, जबकि ऑटो और फार्म सेगमेंट का EBIT 5% BBG कंसेंसस से ऊपर रहा। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ट्रैक्टर वॉल्यूम Q4 और FY26 में भी मजबूत रहेंगे। थार Roxx, थार 3-डोर और XUV 3xo SUVs की मांग बढ़ रही है, जिससे अगले 3 महीनों में इन मॉडल्स की मासिक उत्पादन क्षमता 4,000 यूनिट तक बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

मैक्वायरी ने M&M के शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट बढ़ाकर 3,643 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट में ट्रैक्टर की मांग और मार्जिन आउटलुक को सकारात्मक बताया गया है, साथ ही BEV सेगमेंट को लेकर भी मैनेजमेंट आशावादी नजर आ रहा है।

2. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 10 फीसदी तेजी का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, LIC के टॉपलाइन में गिरावट आई है और इसका मुख्य कारण व्यक्तिगत बीमा बिजनेस में सालाना आधार पर 38% की गिरावट रही। साथ ही, ऑपरेटिंग लीवरेज नेगेटिव रहा है, लेकिन कंपनी का कहना है कि गैर-भागीदारी वाले (Non-Par) उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिससेलंब अवधि में मार्जिन में सुधार की संभावना है।

3. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)

गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 101 रुपये कर दिया है, जो पहले 118 रुपये था। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 44 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा, जबकि त्योहारी डिस्काउंट का असर अपेक्षा से कम पड़ा। मैनेजमेंट ने सर्विस नेटवर्क कवरेज और प्रोडक्ट क्वालिटी में सुधार पर फोकस बढ़ाया है, जिससे सर्विस टर्नअराउंड टाइम 2.5 दिन से घटकर 1.1 दिन पर आ गया है।

4. सन टीवी (Sun TV)

सन टीवी को लेकर CLSA ने होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट घटाकर 670 रुपये कर दिया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 9 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू अनुमानों से कम रहा और एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में गिरावट देखी गई। साथ ही, कंपनी के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में केवल 2% की सालाना बढ़ोतरी हुई है।

5. अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)

UBS ने इस शेयर को Buy की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 22 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कंपनी का प्रदर्शन भारत में कमजोर रहा, जबकि यूरोप में स्थिरता बनी रही। कच्चे माल की कीमतों में Q4 के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। मैनेजमेंट ने अमेरिका और सऊदी अरब को अपने प्रमुख एक्सपोर्ट बाजारों के रूप में टारगेट किया है और FY26 में भारत और यूरोप में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है।

6. अनंत राज (Anant Raj)

नोमुरा ने इस शेयर को Buy की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 750 रुपये तय किया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 21.3 फीसदी तेजी का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास एक मजबूत लॉन्च पाइपलाइन है, जिससे रेजिडेंशियल सेगमेंट में कैश फ्लो बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी के डेटा सेंटर (DC) और क्लाउड सेगमेंट के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने की संभावना जताई गई है।

7. कमिंस इंडिया (Cummins India)

कमिंस इंडिया पर HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 3,500 रुपये कर दिया है, जो पहले 4,200 रुपये था। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 20 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। कई सेगमेंट में कंपनी ने मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि, मार्जिन विस्तार की सीमित गुंजाइश के कारण भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं थोड़ी धीमी हो सकती हैं।

8. थर्मैक्स (Thermax)

थर्मैक्स को लेकर जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट घटाकर 4,835 रुपये कर दिया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 42.7 फीसदी तेजी का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Q3 EBITDA अनुमानों से 29% कम रहा, क्योंकि रेवेन्यू और डेफरमेंट और घाटे वाली परियोजनाओं के कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, FY24-27 के दौरान 27% EPS CAGR से मजबूती की संभावना जताई गई है।

9. फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare)

नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 7 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाबी में कंपनी का कुल रेवेन्यू अनुमान से 2% अधिक रहा, जबकि अस्पताल सेगमेंट का रेवेन्यू उम्मीद से 3% अधिक रहा। हालांकि, ब्रांडिंग से जुड़ी एकबारगी लागत के कारण EBITDA अनुमानों से 3% कम रहा।

10. वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics)

VRL लॉजिस्टिक्स को लेकर HSBC ने होल्ड की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 600 रुपये कर दिया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 13.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी और लागत में कटौती से मार्जिन में सुधार हुआ है, लेकिन लंबी अवधि में यह लाभप्रदता कितनी स्थिर रहेगी, यह देखना होगा।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: 5 साल में 848% का तगड़ा रिटर्न, डिफेंस कंपनी को मिला 962 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।