Get App

Stocks On Broker's Radar: एलएंडटी फाइनेंस, एबी फैशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और टाइटन पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

AB Fashion पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 100 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट मीट में ABFRL के कर्ज में कमी की बात कही। डीमर्ज हुए ABFRL में मजबूत ग्रोथ की मैनेजमेंट को उम्मीद है। TCNS और Pantaloons में मुनाफा सुधर सकता है। उनके मुताबिक Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:18 AM
Stocks On Broker's Radar: एलएंडटी फाइनेंस, एबी फैशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और टाइटन पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Supreme Industries पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 5150 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एलएंडटी फाइनेंस, एबी फैशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और टाइटन दांव लगाया है। L&T Finance पर ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का डिजिटल पर फोकस, 2HFY26 से असर दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY25-27 में सालाना 16% EPS संभव है। FY25-27 में 13% RoE संभव है। AB Fashion पर ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैलेंसशीट में पर्याप्त कैपिटल है। Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है। जानते हैं बाकी के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

UBS ON L&T FINANCE

यूबीएस ने एलएंडटी फाइनेंस पर कहा कि इसका रिस्क-रिवॉर्ड में संतुलन दिख रहा है। तीन महीने में शेयर 39% दौड़ा है। MFI समेत दूसरे कारोबार में सुधार शेयर के भाव में शामिल है। इसके मार्जिन रेंजबाउंड रहने की उम्मीद है। करीब 2.4-2.5% क्रेडिट कॉस्ट से RoA/RoE में सुधार की गु्ंजाइश सीमित है। कंपनी का डिजिटल पर फोकस, 2HFY26 से असर दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY25-27 में सालाना 16% EPS संभव है। FY25-27 में 13% RoE संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 177 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON AB FASHION

जेफरीज ने एबी फैशन पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट मीट में ABFRL के कर्ज में कमी की बात कही। डीमर्ज हुए ABFRL में मजबूत ग्रोथ की मैनेजमेंट को उम्मीद है। TCNS और Pantaloons में मुनाफा सुधर सकता है। उनके मुताबिक ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैलेंसशीट में पर्याप्त कैपिटल है। Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें