Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एलएंडटी फाइनेंस, एबी फैशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और टाइटन दांव लगाया है। L&T Finance पर ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का डिजिटल पर फोकस, 2HFY26 से असर दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY25-27 में सालाना 16% EPS संभव है। FY25-27 में 13% RoE संभव है। AB Fashion पर ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैलेंसशीट में पर्याप्त कैपिटल है। Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है। जानते हैं बाकी के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।